एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा नशा मुक्ति की शपथ, जिले भर में जागरूकता अभियान जारी।

• बेमेतरा पुलिस का संदेश — “जनभागीदारी ही नशा मुक्त समाज की नींव। आइए, हम सब मिलकर इस सामाजिक बुराई को जड़ से करें खत्म।”
बेमेतरा, 29 जून 2025 :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू
के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, डीएसपी श्रीमती संतोषी ग्रेस के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा नशा मुक्ति की शपथ और जिले भर में जागरूकता अभियान की शुरूआत किया गया हैं।

जिसके तहत 28 जून 2025 को थाना प्रभारी परपोडी उप निरीक्षक डी.एल. सोना, सउनि सुरेश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक डामेश्वर सिंह एवं अन्य स्टाफ और थाना परपोडी परिसर में आस-पास ग्रामीण अंचल से आये ग्रामीण जन "नशा मुक्त जीवन" की शपथ ली और सभी उपस्थितजन ने "जिंदगी को हाँ, नशे को ना" का संकल्प लेते हुए नशीली दवाओं के सेवन से दूर रहने और समाज को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।

इस दौरान ग्रामीण अंचल से आये ग्रामीण जन को बताया कि नशा न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक रूप से भी व्यक्ति और परिवार को नुकसान पहुँचाता है। सभी को समाज में नशे के खिलाफ सशक्त संदेश देने तथा दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की।
बेमेतरा पुलिस द्वारा* जिले भर में नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जनभागीदारी को विशेष महत्व दिया जा रहा है। *बेमेतरा पुलिस का संदेश है —* "जनभागीदारी ही नशा मुक्त समाज की नींव है। आइए, हम सब मिलकर इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करें।"

एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी।
• सायबर सेल बेमेतरा एवं नांदघाट थाना पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही।
• आबकारी एक्ट के एक प्रकरण में एक आरोपी के कब्जे से 110 पौवा देशी मशाला/ अंग्रेजी शराब जप्त।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा श्री मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, डीएसपी संतोषी ग्रेस के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है।

इसी क्रम में 28 जून 2025 को थाना नांदघाट स्टाफ को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि एक मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब रखकर परिवहन कर ग्राम टेमरी से नेशनल हाईवे रोड की ओर आ रहा है कि सूचना पर थाना नांदघाट एवं सायबर सेल टीम सूचना के अधार पर ग्राम टेमरी मिनी स्टेडियम के पास पहुच कर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री हेतु परिवहन करते पकडा गया।
आरोपी हरीश बांधे पिता रेखचंद बांधे 25 वर्ष, निवासी रवेली थाना चंदनू जिला बेमेतरा के कब्जे* से एक विमल पान मशाला का कपडे का थैला में रखा 60 पौवा देशी मशाला एवं 50 पौवा अंग्रेजी शराब, कुल 110 पौवा देशी मसाला / अंग्रेजी शराब (19,800ml) किमती 12,,000/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 25 एच 3848 कीमती 30,000/- रूपये, कुल जुमला 42,000/- रूपये को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी नांदघाट उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव, सउनि यागेश्वर देशमुख, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, आरक्षक संजय पाटिल, रेखन साहू, महेन्द्र वर्मा, बालमुकुंद सिंह, आकाश सिंह एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।