एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के अंतर्गत गुजरात पुलिस दल का पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से सौजन्य भेंट…

IMG-20230321-WA0717.jpg

बिलासपुर 21 मार्च 2023 : एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के अंतर्गत गुजरात पुलिस दल का पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से सौजन्य भेंट “Ek bharat, shrestha bharat” – Cultural Exchange bitween State Police Force के अंतर्गत तृतीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम पर गुजरात राज्य से 15 सदस्यीय पुलिस कर्मचारियों का दल 02 से 21 मार्च तक जिला बिलासपुर में प्रवास पर रहे, जिसमें जिला बिलासपुर के साथ साथ बिलासपुर रेंज के विभिन्न जिलों- जांजगीर-चाम्पा, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, रायगढ़, कोरबा, गौरेला-पेन्ड्रा मरवाही एवं मुंगेली जिले के विभिन्न पुलिस कार्यालय / थानों एवं अन्य पुलिस ईकाईयों में भ्रमण कर पुलिस की कार्य प्रणाली एवं ड्यूटियों के संबंध में परिचय प्राप्त किया गया साथ ही उन्हें पुरातात्विक स्थलो / धार्मिक स्थलों जैसे – रतनपुर, मल्हार, तालागांव, शिवरीनारायण, अड़भार, चंद्रपुर, कबरा पहाड़, चैतुरगढ़, अमरकंटक एवं अन्य पर्यटन स्थलों / अभ्यारण्यों जैसे- गोमर्डा, सतरेंगा, अचानकमार टायगर रिजर्व, कानन पिंडारी आदि स्थलों का भ्रमण कराया जाकर हमारे राज्य की सांस्कृतिक सामाजिक परंपराओं से रूबरू कराया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न ईकाईयों छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, बिलासपुर रेल मंडल, सेंट्रल जेल, होम गार्ड कैम्प, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, एनटीपीसी सीपत एसईसीएल कोयला खदान गेवरा कोरबा, एल्युमिनियम प्लांट बाल्को एवं अन्य औद्योगिक एवं खदानों की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन दिवस को प्रशिक्षण दल द्वारा श्री बी. एन. मीणा पुलिस महानिरीक्षक रेंज बिलासपुर एवं श्री संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से सौजन्य मुलाकात किया गया । सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी जवानों से परिचय प्राप्त किया गया तथा प्रशिक्षण के दौरान उनके अनुभवों के बारे में एवं गुजरात तथा छत्तीसगढ़ पुलिस के कार्यों में क्या क्या भिन्नताएं है उसके बारे में चर्चा किया गया।

ब गुजरात टीम के कर्मचारियों द्वारा बिलासपुर रेंज के सभी जिलों में बेहतर व्यवस्था एवं पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा बहुत अच्छा समन्वय किया जाना बताया गया साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस की तथा आम जन बहुत ही सरल एवं सहज स्वभाव का होना बताया गया। छत्तीसगढ़ प्रवास में मिले अनुभव से अत्यंत प्रसन्नता जाहिर किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी को छत्तीसगढ़ से अच्छी स्मृतियां लेकर जाने और अपने कर्तव्य को बेहतर तरिके से निर्वहन करने के लिए शुभकामनाएं दिया गया।

पुलिस अधीक्षक के साथ भी गुजरात पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा छत्तीसगढ़ में पुलिस किस प्रकार अलग अलग विषम परिस्थितियों में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्य करती है उसके बारे में अवगत कराया गया तथा बिलासपुर जिले के कार्यप्रणाली कानून व्यवस्था ड्यूटी के बारे में बताया जाकर उन्हें शुभकामनाएं दी गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज 21.03.2023 को शाम 5:30 बजे बिलासागुड़ी में किया गया जिसमें श्री राजेन्द्र जायसवाल अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर द्वारा प्रशिक्षण दल को डी-ब्रीफिंग किया गया। अति० पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमती मंजुलता केरकेट्टा उप पुलिस अधीक्षक रक्षित केन्द्र बिलासपुर द्वारा जिला बिलासपुर की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। गुजरात पुलिस टीम द्वारा भी बिलासपुर पुलिस को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान श्रीमती दीपमाला कश्यप अति० पुलिस अधीक्षक पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय बिलासपुर श्री राहुल देव शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बिलासपुर को जिला नोडल अधिकारी श्रीमती माया ओसवाल उप पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी बिलासपुर रेंज एवं श्रीमती मंजुलता केरकेट्टा उप पुलिस अधीक्षक रक्षित केन्द्र सहायक नोडल अधीकारी एवं श्री धनेन्द्र ध्रुव रक्षित निरीक्षक समन्वय अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन में लगातार देख-रेख किया गया।


scroll to top