भिलाई नगर 18 जुलाई 2023 :- भिलाई हाऊस लीज डीड की रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाने हेतु ओए के प्रेसिडेंट नरेंद्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने रजिस्ट्रार से की चर्चा हाऊस लीज डीड की रजिस्ट्री
12 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो गया जिसमें सात मकान लीजधारकों की डीड रजिस्ट्री की गयी थी। अभी तक कुल 19 हाऊस लीज डीड की रजिस्ट्री संपन्न हो चुकी है।
आफिसर्स एसोसिएशन, बीएसपी रजिस्ट्रार, दुर्ग से बैठक कर हाऊस लीज डीड की रजिस्ट्री हेतु आने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रक्रिया को सुविधाजनक एवं आसान बनाने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी। विदित हो कि आफिसर्स एसोसिएशन के प्रगति भवन में लीज डीड बनाने हेतु हेल्प डेस्क 11 जुलाई 2023 से प्रारंभ किया गया था
जिसमें लगभग 850 से अधिक लीजधारकों ने लीज डीड बनाने हेतु पंजीयन कराया है जिसमें से 140 से अधिक लीज डीड को नगर सेवा विभाग के लीज सेक्शन में अनुमोदन हेतु जमा कराया गया है।
ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने बताया कि अधिकतर मकान लीजधारक वरिष्ठ नागरिक हैं
जो हाऊस लीज डीड की रजिस्ट्री हेतु रजिस्ट्रार कार्यालय दुर्ग में जाएंगे जिन्हें प्रक्रिया के सरलीकरण से काफी राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि बीएसपी हाऊस लीजधारकों को अपनी लीज डीड रजिस्ट्री की एक प्रति नगर सेवा विभाग के लीज सेक्शन में जमा करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रार, दुर्ग से वार्ता में ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर एवं महासचिव परविन्दर सिंह उपस्थित थे।