भिलाई नगर 06 नवंबर 2022:! जामुल क्षेत्रांतर्गत अवैध चखना सेंटर व आहाता में दुर्ग पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही आहाता में अवैध चखना सेंटर से 13 लोगो के विरूद्ध आबकारी एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत की गई कार्यवाही।जामुल क्षेत्र में चलाए जा रहे अवैध आहाता चखना सेंटरों पर रेड कार्यवाही में 02 नग फ्रिजर, टेबल, कुर्सी, डिस्पोजल गिलास, चखना रखने का कैरेट, चना एवं भारी मात्रा में पानी पाऊच व डिस्पोजल गिलास, शराब इत्यादि जप्त । अवैध चखना सेंटर से जप्त सामाग्री को 04 मिनी ट्रक में भेज गया थाना ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध चखना सेंटर एवं आहाता संचालकों के विरूद्ध अभियान कार्यवाही करने के संबंध में निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार एवं, दुर्ग के मार्गदर्शन में नव पदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी प्रभात कुमार द्वारा गठित अपने टीम एवं जामुल पुलिस के साथ 05.11.2022 को अनुविभाग के थाना जामुल क्षेत्र के नंदनी रोड में संचालित शासकीय देशी शराब भट्ठी में अवैध आहाता व चखना सेंटर संचालित करने वालों के यहां रेड कार्यवाही कर 13 आरोपियों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से देशी व विदेशी शराब, भारी मात्रा में डिस्पोजल गिलास व पानी पाऊच जप्त किया गया। इसी प्रकार आहाता से 2 नग फ्रिजर 01 फ्रिज, टेबल, कुर्सी, गिलास, चखना रखने का कैरेट, चना व अण्डा तथा भारी मात्रा में पानी पाऊच व डिस्पोजल गिलास, देशी व विदेशी शराब जप्त जप्त किया गया। आहाता संचालकों से जप्त सामान को 04 छोटे ट्रक में भरकर थाना भेजा गया। पकड़े गए आहाता संचालक के विरूद्ध 36 (सी) के 01 प्रकरण एवं शराब पीने वालों के विरूद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट के अंतर्गत 08 प्रकरण सहित कुल 09 आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। इन आरोपियों सहित कुल 13आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई। पकड़े गए आरोपियों के नाम, पता निम्नानुसार है :
- अरविंद यादव पिता कामेश्वर यादव 20 साल साकिन घासीदास नगर, समता चौक भिलाई
- महेन्द्र निर्मलकर पिता भरत निर्मलकर 26 साल साकिन संतोषी चौक, पटवारी कार्यालय के पास, जामुल
- परसराम चौहान पिता कपिल राम चौहान 50 साल साकिन लक्ष्मी पारा, पुरैना तालाब के पास, थाना जामुल
4- जगजीत सिंह पिता हरवंश सिंह 41 साल साकिन ब्लाक नबर 14, क्वाटर नबंर 08, नियर संतोषी माता मंदिर हाउसिंग बोर्ड जामुल
5 मुकेश देवागन पिता प्रीत लाल देवागन 38 साल साकिन खुर्सीपार जोन 2, भिलाई
6 परदेशी राम साहू पिता अलालखोर 47 साल साकिन सुभाष नगर, वार्ड क्रमांक 10 जामुल
7 विवेक कुमार धीमान पिता श्री अक्षय धीमान 34 साल साकिन है 1990 हाउसिंग बोर्ड जामुल
8 तुलाराम ठाकुर पिता कंशराम ठाकुर 45 साल साकिन ग्राम सेमरिया तालाब के पास, वार्ड क्रमांक 15, नंदनी अहिवारा दुर्ग
9 दीपक श्रीवास्तव पिता अवनीश कुमार श्रीवास्तव 33 साल साकिन कैलाश नगर, प्लाट नबंर 09, मंगल शनी बाजार के सामने, वार्ड क्रमांक 26, थाना जामुल
- जालिम सिंह आ. कल्लू सिंह 40 साल, साकिन- हाउसिंग बोर्ड, क्रिकेट ग्राउण्ड के पास, जामुल ।
- राकेश खरे आ. बाबू लाल खरे 26 साल, साकिन- घासीदास नगर, जामुल
- वीरेन्द्र कुमार आ. कन्हैया प्रसाद 44 साल साकिन वार्ड- 20 मौर्या इलेक्ट्रानिक्स के पीछे, भिलाई, थाना- छावनी।
13 टोमन कुमार टण्डन आ. लखन लाल टण्डन 22 साल घासीदास नगर
ज्ञात हो कि आये दिन शराब दुकानो के पास अवैध रूप से चल रहे चखना सेंटरो के कारण अपराधिक एवं असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट, छेड़छाड़, गुण्डा गर्दी, चारी- पाकेट मारी, उठाईगिरी की घटना घटित होने की शिकायत प्राप्त होती है।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग, डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, निखिल राखेजा के मार्गदर्शन में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला एवं उप निरीक्षक युवराज देशमुख प्रभारी चौकी स्मृति नगर के द्वारा संयुक्त टीम गठीत कर अवैध चखना सेंटरो को रोकने के लिए 05.11.2022 को थाना क्षेत्रांर्गत शराब दुकान के करीब संचालित चखना सेंटरो एवं सर्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले शराबियो के विरूद्ध ताबड़तोड़ बड़ी कार्यवाही की गई एवं चखना सेंटरों को बंद कराया गया है। आम जनता के विरूद्ध हो रहे घटित अपराधों से निजात दिलाने के लिए भविष्य में भी इस प्रकार का अभियान प्रभावी रूप से जारी रहेगा। चखना संचालक एवं आरोपियों के विरूद्ध कमशः 36 (सी) एवं 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
- रामाधार पिता धनाराम 62 साल सा० हरनाबांधा वार्ड 11
- श्रीकांत महेवार पिता दुलीचंद 34 साल सा० हरनाबांधा
- 03. दयाराम पिता स्व० फुलचंद 52 साल सा० हरनाबांधा
- सुरेन्द्र बंसोड़ पिता मदन बंसोड़ 44 साल सा० हरनाबांधा 01. किशोर तिवारी पिता प्यारे लाल 40 साल सा० बोरसी भाठा पद्मनाभपुर
- डी. हवीन पिता डी. मुरैय्या 30 साल साo सेक्टर 09 भिलाई नगर
06.आशुतोष शर्मा पिता मोहित शर्मा 38 साल सा० काजुलबोर्ड दुर्ग
07.राजू साहू पिता राजकुमार साहू 43 साल सा० बुद्ध विहार के पास शंकर नगर
08.भानू प्रताप कश्यप पिता टोमन लाल कश्यप 29 साल सा० मरोदा सेक्टर थाना नेवई
09.तामेश्वर पिता चंदू देवांगन उम्र 36 साल निवासी तितुरडीह दुर्ग
10.आदित्य भानू पिता जयसिंह उम्र 26 साल निवासी प्रथम बटालियन भिलाई