“कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ ” कार्यक्रम के तहत भाजपा पाटन विधानसभा स्तरीय आम सभा संपन्न….
प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने की शंखनाद पाटन की आयोजित आमसभा के माध्यम से शुरू –अजय चंद्राकर

IMG-20221226-WA0246-1.jpg

पाटन. 26 दिसंबर 2022 :! भारतीय जनता पार्टी की कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ कार्यक्रम के तहत दुर्ग लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत दुर्ग लोकसभा के अंतिम विधानसभा पाटन विधानसभा स्तरीय विशाल आम सभा का आयोजन ग्राम सेलूद में संपन्न हुई आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के तेज तरार वक्ता कुरूद विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर उपस्थित हूए उनके साथ अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ,हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन भूपेंद्रर सवन्नी लोक सभा सांसद विजय बघेल पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे पूर्व मंत्री श्रीमती रमशिला साहू पूर्व विधायक दया राम साहू पूर्व विधायक कैलाश शर्मा पूर्व विधायक डोमन लाल कोसेवाडा भी उपस्थित रहे

आम सभा में मंचासीन अथिति में भाजपा जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा भिलाई भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश ब्रिजपुरिया भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य रविशंकर सिंह भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर उपाध्यक्ष बसंत चंद्राकर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू खेमलाल साहू लोकमणी चंद्राकर पी एन दुबे कार्यक्रम विधानसभा प्रभारी देवेंद्र चंदेल सह प्रभारी मनमोहन शर्मा,कार्यक्रम मंडल प्रभारी कांतिलाल बोथरा,अजय तिवारी,विनायक नातू,गजेंद्र यादव,मनोज शर्मा,धनराज साहू कार्यक्रम में उपस्थित रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा प्रदेश कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर हमला करते हुए प्रदेश में भूपेश बघेल सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।


आयोजित सम्मेलन मे मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी के तेज तरार नेता कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश में चारों ओर अराजकता का माहौल है आज यह जो सभा आयोजित हो रही है क्षेत्र के विधायक प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ताम्रध्वज साहू के गृह विधानसभा क्षेत्र है पूरे छत्तीसगढ़ की बात अगर छोड़े तो पाटन विधानसभा क्षेत्र में हो रही लगातार हत्या और आत्महत्या खासकर जो सोना व्यापारी की गोली मारकर हत्या की गई थी अगर पाटन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण हो रहे हैं क्षेत्र के विकास के नहीं प्रदेश की कांग्रेसअपने नेताओं के विकास के लिए है अर्थात निर्धारित समय अवधि पर सड़कों का जो निर्माण होना था वह नहीं होने के कारण इसकी लागत राशि रिवाईज के कारण बढ़ती चली जा रही है

एक और आवास योजना हिंदुस्तान में लगभग सभी राज्यों में अपने पूर्ण स्वरूप में है तो हमारे छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार की कुंठा ग्रस्त मानसिकता के कारण आम जनमानस को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है एक ओर मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत मृत किसान को देने के लिए 50 लाख की घोषणा करते हैं तो दूसरी और स्वयं के विधानसभा क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं के कारण मृत परिवार के लोगों को 50 लाख रुपए की राशि देने में असमर्थता जताते हैं

आखिर कब तक छत्तीसगढ़ के साथ साथ पाटन विधानसभा की जनता अपने आप को ठगा महसूस करेगी आज आम सभा के माध्यम से हम शंखनाद और आह्वान करते हैं आने वाले 2023 के चुनाव में पाटन से इस प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार को जड़ से उखाड़ने की शुरुआत करेंगे।

पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में हर तरफ भ्रष्टाचार का माहौल है और बकायदा इस भ्रष्टाचार लूट को एक संगठित गिरोह बनाकर काम किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के बड़े अफसर उद्योगपति और कांग्रेस के नेता सम्मिलित होकर इस कार्य को संपादित कर रहे और तो और बड़े अफसरों को अगर बड़ा जिला चाहिए उसके लिए बोली लगती है चाहे वह एसपी को चाहो कलेक्टर जो जितनी बड़ी बोली लगाएगा उतना बड़ा जिला पाएगा और इन सब की सूत्रधार इस वक्त जेल में है। सड़कों पर मवेशी चल रहे हैं और यह कहते हैं कि गौठान पर इनके संरक्षण का कार्य किया जा रहा है।


हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एवं भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने कहा की प्रदेश कांग्रेस सरकार विकास के नाम पर ऐसे कोई भी कार्य गिना दें जिसे हम मील का पत्थर मान ले आज एक और यह प्रदेश सरकार नाकामी छुपाने के लिए सिर्फ और सिर्फ घोषणा तो करते हैं पर पूरा करने में इनकी हिम्मत जवाब देती है चारों ओर इन कि सरकार के गुर्गे अवैध वसूली में व्यस्त हैं और वसूली का तरीका अवैध रेत गिट्टी अवैध उत्खनन ठेकेदारों और अफसर से धमकी चमकी देकर कलेक्शन एजेंट भूमिका निभा रहे इनके द्वारा लगातार अपराधिक रोकथाम को लेकर कोई सजग प्रयास नहीं किया जा रहा है

अपराधी बेफिक्र होकर अपराधिक गतिविधियों को सुदूर वनांचल से लेकर छत्तीसगढ़ के कोने-कोने तक अंजाम दे रहा है दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने चिर परिचित अंदाज में संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में चारों ओर अराजकता व्याप्त है जहां छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जिसके मुखिया पाटन विधानसभा विधायक भूपेश बघेल है जिसके नेतृत्व में प्रदेश की कैबिनेट द्वारा छत्तीसगढ़ में चार चिन्हारी नरवा गरवा घुरवा और बारी जो कि बिल्कुल विपरीत है झूठ फरेब शराब और भ्रष्टाचारी है

ज्ञजिस मुख्यमंत्री ने अपने स्वयं के विधानसभा क्षेत्र में गौठान के नाम पर सिर्फ और सिर्फ ठगा है कोरोना के समय पाटन विधानसभा में शराब भटी को खोल दिया जिसमें पूरे शहरी क्षेत्र के लोग इसमें अपने आपको कोरोनावायरस के साथ शराब खरीदी को पहुंच गए जबकि पाटन क्षेत्र के कई ग्रामों में कोरोना की विभीषिका अपने चरम पर थी इन्होंने किसी भी गांव के लिए सिलेंडर तक की व्यवस्था नहीं की मैं तो स्वयं उनका भतीजा हूं मैं दावे के साथ कहता हूं कोई ऐसा सगा नहीं जिसे भूपेश बघेल ने ठगा नहीं प्रदेश नेतृत्व को निवेदन करता हूं कि आप लोग 89 विधानसभा में ध्यान दें पाटन विधानसभा के लिए हम सब अकेले काफी है पाटन विधानसभा के कार्यकर्ता और जनता इस बार इन्हें सबक सीखने को तैयार है।


भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा पूर्व विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने भी संबोधित किया
कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने किया और आभार लोक मनी चन्द्राकार ने किया,।
आयोजित सभा में जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी मंत्री अरविंद खुराना,दिनेश देवांगन पवन शर्मा,विनय चन्द्राकार,हरिशंकर साहू,खेमलाल देशलहरा,तेजेंद्र पिपरिया,दिलीप साहू राजा पाठक कालेश्वर शुक्ला रमेश देवांगन,तरेंद्र बंछोर,विकास बारले मदन बड़ाई,आशीष लिमाजे,सुनील वर्मा मुकेश बेलचंचन,पप्पू चन्द्राकार,बाबा वर्मा,कैलाश यादव,योगेश भले,लोकेश साहू,राकेश पांडे,गोल्डी गोस्वामी निश्चय वाजपई,निशा सोनी केवल देवांगन कुणाल शर्मा रानी बंछोर मंजू अंगारे,श्रीमती खेमीन साहू,राजेश वर्मा प्रकाश चंद्राकर,सुनील राजा महोबिया मंडल अध्यक्ष लुकेश बघेल दीपक चोपड़ा फत्ते वर्मा नवीन जैन मंडल महामंत्री कैलाश यादव विनय चंद्राकर सोनू राजपूत संजय पांडे सनी यादव मयंक गुप्ता बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


scroll to top