राह से भटक गई है संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा-प्रेम सिंह चंदेल…
00 नए संयोजक के चयन को लेकर जताई गई आपत्ति

IMG_20230728_191817.jpg

भिलाईनगर 15 नवंबर 2023 :- भिलाई इस्पात संयंत्र में श्रमिक हितों के मुद्दे पर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा का गठन किया गया था परंतु नए संयोजक के चयन के बाद से संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा अपने राह से भटक गई है

भिलाई श्रमिक सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेम सिंह चंदेल ने कहा कि हमारा भिलाई मिनी भारत के रूप में जाना जाता है तथा यंहा हर धर्म जाति भाषा व देश के कोने कोने से आये लोग मिल जुल कर रहते हैं हर यूनियन में भी अलग अलग राजनीतिक विचारधारा के लोग कार्य कर रहे हैं कोई भाजपा कोई कांग्रेस कोई समाजवादी या वामपंथी विचारधारा से जुड़ाव होने के बाद भी अपने अपने यूनियन के बैनर तले श्रमिक हितों के लिए कार्य करते हैं।

वर्तमान में इस संयुक्त ट्रेड यूनियन के मोर्चे में भिलाई श्रमिक सभा के प्रतिनिधि के रूप में प्रेम सिंह चंदेल श्री डी के सिंह व कभी कभी अभिषेक मिश्र शामिल होते रहें हैं किंतु नए संयोजक के नियुक्ति के बाद भिलाई श्रमिक सभा के प्रतिनिधि के रूप में प्रमोद मिश्रा बैठक में शामिल होने लगे हैं जिन्हें कि यूनियन ने इनके श्रमिक विरोधी व यूनियन विरोधी कार्यो के कारण 03/08/2022 को ही यूनियन से निष्कासित कर दिया गया है

प्रेम सिंह चंदेल ने बताया कि इनके फर्जी पदाधिकारियों के सूची का मामला भी रजिस्ट्रार द्वारा औद्योगिक न्यायालय रायपुर भेजे जाने से वँहा मामला विचाराधीन है प्रमोद मिश्रा अपने सेवानिवृत्त होने तक कैसे भी यूनियन के आड़ में अपना बचा हुआ समय काटना चाहते हैं

प्रेम सिंह चंदेल ने संयुक्त मोर्चे में शामिल सभी यूनियन से अनुरोध किया कि श्रमिकों की लंबित वेतन समझौता के मुद्दे , बोनस, लंबित एरियर्स ,नाइट शिफ्ट अलाउंस सहित सम्मानजनक पदनाम श्रमिकों के सुविधाओं में हो रही कटौती के साथ संयंत्र में लगातार हो रहे दुर्घटना को रोकने व अपनी सभी मांगों को पूरा करवाने पर ध्यान देकर कार्य करने की आवश्यकता है


scroll to top