संविधान मेला में हिंदू और हिंदुत्व पर जहरीली किताबों पर बवाल, रामायण और गीता पर भी आपत्तिजनक किताबों से भड़के लोग…..भड़के हिंदू संगठनों ने घेरा थाना, तब जाकर पुस्तक बेचने वाले पर हुई एक्शन की बात….

IMG-20231126-WA12971.jpg

भिलाईनगर 27 नवंबर 2023 :- संविधान मेला में हिंदू और हिंदुत्व पर जहरीली किताबों पर बवाल, रामायण और गीता पर भी आपत्तिजनक किताबों से भड़के लोग…..भड़के हिंदू संगठनों ने घेरा थाना, तब जाकर पुस्तक बेचने वाले पर हुई एक्शन की बात….

रविवार को छत्तीसगढ़ बजरंग दल के विभाग संयोजक श्री रवि निगम के नेतृत्व में सुपेला थाना में प्रदर्शन एवम घेराव किया गया सर्व साधारण को विदित हो की कोसा नाला के पास रेलवे की जमीन से लगे रिक्त भूमि पर आयोजित संविधान मेले में खुले आम स्टाल लगा कर हिंदू धर्म को आहत कर हिदूत्व के विरुद्ध आपत्तिजनक किताबो को बेचा जा रहा था जिसका मूल उद्देश्य हिंदू धार्मिक उन्माद भड़काना रहा है बजरंगियों को जब यह भनक लगी तो तत्काल विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे पोलिस प्रशासन के कार्यवाही के विलंब होने पर बजरंगी थाने पर ही भड़क गए और प्रदर्शन और नारे बाजी करने लगे तब भारी दबाव के बीच सीएसपी साहब ने खुद संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया तब बजरंगी शांत हुए।।लगभग 3 घंटे तक थाना परिसर में गहमा गहमी वातावरण बना रहा थाना प्रभारी की भूमिका से सभी बजरंगी नाराज होकर जमकर नारेबाजी किए ।

भारी मशक्कत और दबाव के बाद
सीएसपी साहब के द्वारा 295ए के तहत कार्यवाही की गई ।मीडिया से बात करते हुए रवि निगम ने प्रशासन को चेताया कि अगर आगे ऐसे हुआ तो बक्शा नही जायेगा,ज्योति शर्मा दीदी ने सीधे चुनौती देते हुए कहा कि सभी बजरंगी भाई हिंदुत्व पर हुए आघात पर कुछ भी करने को तैयार बैठे है। ईश्वर गुप्ता कुशल तिवारी, रितिक सोनी, अनिल बेहरा, प्रखंड अध्यक्ष सुपेला कौशल यादव करण सोनी शिव सोनी कैंप प्रखंड मंत्री दीपक कुलकर्णीमनीष पिपरोल,तुषार देवांगन,चिरंजीव,अंकित, राजू, थानेशवर, शिदु, शुदाम,आशीष, गोविंद, श्रीजल, योगेश, सोनू, मंयक,मोनटू, आकाश, आलोक, सागर, दिपक, राकेश यादव तिलक,दिनेश ,राजू आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

रविवार को छत्तीसगढ़ बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम के नेतृत्व में सुपेला थाना में प्रदर्शन एवम घेराव किया गया सर्व साधारण को विदित हो की कोसा नाला के पास रेलवे की जमीन से लगे रिक्त भूमि पर आयोजित संविधान मेले में खुले आम स्टाल लगा कर हिंदू धर्म को आहत कर हिदूत्व के विरुद्ध आपत्तिजनक किताबो को बेचा जा रहा था जिसका मूल उद्देश्य हिंदू धार्मिक उन्माद भड़काना रहा है

बजरंगियों को जब यह भनक लगी तो तत्काल विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे पोलिस प्रशासन के कार्यवाही के विलंब होने पर बजरंगी थाने पर ही भड़क गए और प्रदर्शन और नारे बाजी करने लगे तब भारी दबाव के बीच सीएसपी ने खुद संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया तब बजरंगी शांत हुए।।लगभग 3 घंटे तक थाना परिसर में गहमा गहमी वातावरण बना रहा थाना प्रभारी की भूमिका से सभी बजरंगी नाराज होकर जमकर नारेबाजी किए ।

भारी मशक्कत और दबाव के बाद सीएसपी के द्वारा 295ए के तहत कार्यवाही की गई ।मीडिया से बात करते हुए रवि निगम ने प्रशासन को चेताया कि अगर आगे ऐसे हुआ तो बक्शा नही जायेगा,ज्योति शर्मा ने सीधे चुनौती देते हुए कहा कि सभी बजरंगी भाई हिंदुत्व पर हुए आघात पर कुछ भी करने को तैयार बैठे है।

ईश्वर गुप्ता कुशल तिवारी, रितिक सोनी, अनिल बेहरा, प्रखंड अध्यक्ष सुपेला कौशल यादव करण सोनी शिव सोनी कैंप प्रखंड मंत्री दीपक कुलकर्णीमनीष पिपरोल,तुषार देवांगन,चिरंजीव,अंकित, राजू, थानेशवर, शिदु, शुदाम,आशीष, गोविंद, श्रीजल, योगेश, सोनू, मंयक,मोनटू, आकाश, आलोक, सागर, दिपक, राकेश यादव तिलक,दिनेश ,राजू आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे


scroll to top