नगरीय निकाय निर्वाचन चुनाव 2025 श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम…

IMG-20250208-WA08891.jpg

भिलाई नगर 08 फरवरी 2025:- श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में आज स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन चुनाव 2025 में एक EVM से महापौर एवं संबंधित पार्षदों के लिए मतदान कराया जाएगा । इसके लिए ईवीएम को दो भागो में अलग अलग रंगो में बाटा गया है

अतः महापौर या अध्यक्ष पद के लिए सफ़ेद लेबल में अपनी पसंद के अभ्यार्थी के सामने खुले बटन को दबाकर मतदान करने एवं पुष्टि करने के लिए बीप की छोटी आवाज़ एवं पार्षद पद के अभ्यार्थी के लिए गुलाबी लेबल पर अपनी पसंद के अभ्यार्थी के सामने खुले बटन को दबाकर मतदान करने एवं पुष्टि के लिए बीप की लंबी आवाज़ आने पर मतदान सम्पन्न हुआ

इसकी जानकारी विद्यार्थियों को दी गई इसमें महाविद्यालय के 70 से अधिक बच्चों ने अपनी भागीदारी दी साथ ही साथ
विद्यार्थियों को मतदान में शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ भी दिलायी गई।


scroll to top