प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 04 आरोपीगण गिरफ्तार
भिलाई नगर 10 जनवरी 2026:-पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास के तहत नशे के खिलाफ मुहिम में प्रतिबंधित नशीली दवाई की अवैध तस्करी ब्रिकी की रोकथाम लगाकर उक्त आरोपियों को धरपकड़ कर उनके खिलाफ ऑपरेशन विश्वास मुहिम के तहत थाना उतई पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही किया गया ।

09.01.2026 को विश्वस्त सूत्रो से सूचना मिली कि ग्राम सेलूद धान मंडी के पास 02 लड़के और 01 लड़का नीले रंग के मोटर सायकल में है जो अपने पास नशीली टेबलेट रखकर ब्रिकी कर रहे है कि सूचना तस्दीक पर एसीसीयू एवं उतई पुलिस के द्वारा सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु ग्राम सेलूद धान मंडी के पास पहुंचकर मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार 03 व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया

जिनसे नाम पता पूछने पर (1) त्रिलोकी यादव निवासी ग्राम सेलूद थाना उतई (2) चेमन विश्वकर्मा पता इंदिरा नगर कुरूद थाना धमतरी (3) हकीम खान पता इंदिरा नगर कुरूद थाना धमतरी का होना बताया गया संदेहियो तथा उनके मोटर सायकल क्रमांक CG 05 AL 4236 की तलाशी लिया गया । आरोपी त्रिलोकी यादव के पास से अपने पेंट जेब में 02 पत्ता प्रतिबंधित नशीली टेबलेट dicyclomine Hydrochioride Tramadol Hydrochloride acetaminophen Capsules Proxiohm Spas एवं आरोपी चेमन विश्वकर्मा एवं हकीम खान के कब्जे से मोटर सायकल में रखा एक प्लास्टीक बोरी के अंदर से निकालकर पेश करने पर 04 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कुल 364 नग को बरामद किया गया,
संदेहियो को पूछताछ में उक्त टेबलेट प्रतिबंधित नशीली टेबलेट होना बताया गया । आरोपी त्रिलोकी यादव द्वारा उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को हकीम खान से खरीदना एवं आरोपी चेमन विश्वकर्मा और हकीम खान के द्वारा उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को रायपुर निवासी मोहम्मद कैश से खरीदना बताने पर आरोपी मोहम्मद कैश का पता तलाश कर गिरफ्तार किया गया ।
आरोपियों के कब्जे से कुल 412 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, 03 नग मोबाईल, नगदी रकम एवं वाहन मोटर सायकल क्रमांक CG 05 AL 4236 को जप्त किया गया । जप्तशुदा टेबलेट का ड्रग इंस्पेक्टर से परीक्षण कराया गया जिनके द्वारा उक्त टेबलेट को प्रतिबंधित नशीली दवाई होना लेख किया गया ।
प्रकरण में आरोपीगण (1) त्रिलोकी यादव (2) चेमन विश्वकर्मा (3) हकीम खान (4) मोहम्मद कैश को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । थाना उतई पुलिस द्वारा End To End के तहत उक्त कार्यवाही की गयी है । प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक महेश ध्रुव, उप निरीक्षक प्रमोद सिन्हा, आरक्षक ध्रुवनारायण चन्द्राकर, दिलीप सिदार, राजीव दुबे, महेश यादव, टिकेन्द्र साहू, एवं एसीसीयू टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
अपराध क्रमांक – 11/2026
धारा – 22(ख),8(सी) एनडीपीएस एक्ट
आरोपियो का नाम पता –
त्रिलोकी यादव पिता देवनाथ यादव 27 वर्ष पता सतनामी पारा ग्राम सेलूद थाना उतई जिला दुर्ग
चेमन विश्वकर्मा पिता लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा 20 वर्ष पता इंदिरा नगर, कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी
हकीम खान पिता हनीफ खान 24 वर्ष पता इंदिरा नगर, कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी
मोहम्मद कैश पिता मोहम्मद अकरम 28 वर्ष पता संजय नगर, सोहेल किराना दुकान के पास, थाना टिकरापारा जिला रायपुर
गिरफ्तारी – 10/01/2026
जप्त संपत्ती – 412 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, 03 नग मोबाईल, नगदी रकम एवं वाहन मोटर सायकल क्रमांक CG 05 AL 4236 जुमला किमती 137200 रूपये ।




