उत्तराखंड ब्रेकिंग : IPS श्वेता चौबे SSP पौडी बनी…. अंकिता हत्याकांड, सरकार ने पौडी के कलेक्टर व SSP को हटाया, 2 आईपीएस 4 IAS का तबादला, बागेश्वर व पिथौरागढ़ के कलेक्टर बदले गए…..

IMG_20221028_223211.jpg

देहरादून 28 अक्टूबर 2022:! उत्तराखंड सरकार ने अंकिता हत्याकांड के बाद पौडी के कलेक्टर और एसएसपी को हटा दिया है. सरकार ने तेज तरार महिला आईपीएस श्वेता चौबे को पौडी का नया एसएसपी बनाया है वही. कलेक्टर की जिम्मेदारी आशीष कुमार चौहान को सौंपी गई है उत्तराखंड शासन द्वारा चार आईएएस सहित दो आईपीएस के ट्रांसफर किए गए है। तेजतर्रार महिला आईपीएस श्वेता चौबे को चमेली से हटाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को शासन द्वारा जिलाधिकारी पौड़ी की ज़िम्मेदारी आशीष कुमार चौहान व एसएसपी पौड़ी की ज़िम्मेदारी श्वेता चौबे को सौंपी गई है। साथ ही कुमाऊँ के दो जिलों के जिलाधिकारी बदलते हुए जिलाधिकारी बागेश्वर की जिम्मेदारी अनुराधा पाल, जिलाधिकारी पिथौरागढ की ज़िम्मेदारी रीना जोशी को सौंपी गई है। वही, जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार व एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह को बाध्य प्रतिक्षा में रखा गया है।


scroll to top