मारपीट कर मोबाइल लूटने वाला आरोपी वैशाली नगर पुलिस की गिरफ्त में

IMG-20230226-WA0948.jpg

भिलाई नगर 26 फरवरी 2023 :! थाना वैशाली नगर क्षेत्र में मारपीट कर मोबाईल लुटने वाला आरोपी थाना वैशाली नगर पुलिस की गिरफ्त में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि 23 फरवरी के रात्रि 01.00 बजे प्राथी के. राम मूर्ति पिता के अशोक कुमार 30 वर्ष पता सेक्टर 4 सड़क न0 3 भिलाई ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 22 फरवरी को रात्रि 23/10 बजे जब प्रार्थी अपने दोस्त प्रिंस के घर से खाना खाकर वापस जा रहा था राम नगर मुक्तिधाम रोड के आगे नाले के पास मोड़ पर अपनी कार से पहुंचा था कि कार पर कोई पत्थर मारा तो प्रार्थी अपने कार को रोककर उतरकर देखा

तो सेवा सिंह और बुट्टे सरदार वहां नशा के हालात में खड़े थे जब प्रार्थी उन्हे समझाने लगा तो दोनो मिलकर प्रार्थी को मां बहन की गंदी गंदी गालियां, जान से मारने की धमकी दिये, हाथ मुक्का से मारपीट किये, और सेवा धारदार वस्तु से उसके बांये हाथ में मारा तीनो उंगलियो में कट लग गया, कोहनी में चोट आईं। प्रार्थी का मोबाईल आई फोन 13 को सेवा सिंह छीन लिया, प्रार्थी डरकर भाग गया, कि रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव व नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल रखेजा के निर्देशन में थाना प्रभारी वैशाली नगर त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित की गई,

26 फरवरी को मुखबिर की सुचना पर आरोपी सेवा सिंह पिता जोगिंदर सिंह 34 साल सा० कैम्प 2 गुपचुप मोहल्ला पटेल डेयरी के पीछे थाना छावनी के घर में होने की सूचना पर सउनि सुरेश पांडे के हमराह स्टाफ दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी सेवा सिंह को पकड़ा गया, जिसे थाना लाकर पूछताछ किया, दो गवाहो के समक्ष आरोपी सिंह का मेमोरेंडम कथन लिया गया, जो दिनांक समय व स्थान को घटना करना स्वीकार किया, जिसके पास एक आई फोन 13 आईएमआई नंबर 353449813188342, 354349813785865 व एक कटर को जप्त कर धारा 91 जा०फौ0 का नोटिस देकर कागजात की मांग किया गया, इस संबंध में आरोपी सेवा सिंह के पास से किसी भी प्रकार का वैधानिक दस्तावेज का नही होना बताया,

आरोपी सेवा सिंह को विधिवत् 26 फरवरी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो की दी गई, आरोपी सेवा सिंह को ज्युडिशिल रिमांड पर भेजा गया। मामले मे अन्य आरोपी की गिर. शेष है, पता तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी वैशाली नगर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, सउनि सुरेश पांडेय, आर0 954 जितेन्द्र सिंह, आरक्षक 362 नितेश पाण्डेय, आर0 706 दिनेश जयसवाल, आर0 344 विरेन्द्र यादव, आर0 1212 राजेश सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही ।

अप०क० 44/23 धारा 294,506,323,324,397 ,नाम आरोपी सेवा सिंह पिता जोगिंदर सिंह 34 साल साO कैमप 2 गुपचुप मोहल्ला पटेल डेयरी के पीछे थाना छावनी जप्त मशरूका एक आई फोन 13 आईएमआई नंबर- 353449813188342, 354349813785865 एक कटर जुमला कीमति 25000 रूपये


scroll to top