भिलाई नगर 28 जनवरी 2023 :! साई कॉलेज भिलाई में 21 दिवसीय मशरूम पालन पर वैल्यू एडेड कोर्स की शुरवात की गई।यह कोर्स बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा IQAC की सलाह पर संचित किया जा रहा है। इस कोर्स का मूल उद्देश्य छात्रों को खाने योग्य मशरूम के उत्पादन के सभी पहलुओं की विधिवत पूरी जानकारी देना एवं प्रशिक्षण देना है।
इस value added course के resource person जन सेवक समिति के श्री दिनेश सिंह है। ज्ञात हो कि साई कॉलेज का जन सेवक समिति के साथ एक MOU भी है जिसके तहत प्रत्येक वर्ष दोनो संस्थाएं छात्रों को रोजगारनमुख प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से इसी प्रकार के वैल्यू एडेड कोर्स का संचालन करते आए हैं।
इस कोर्स का संचालन साई कॉलेज की साइंस एवम बायोटेक्नोलॉजी विभाग की डीन एवं सहायक प्राध्यापक डॉ सोनल खंडेलवाल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।