दुर्ग 27 दिसंबर 2023। एन्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना चार थानों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 बाइक बरामद की है। जब्त बाइक की कीमत 3.30 लाख रुपए आंकी गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अनुराग झा ने बताया कि जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान पता चला कि उतई हथखोज पारा निवासी चेतन डहरे (25वर्ष) अपने साथी डुंडेरा निवासी रितेश कुमार कुर्रे उर्फ भक्का(30वर्ष) के साथ उतई खोपली के पास एक मोटर साइकिल वाहन को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।
सूचना पर चेतन डहरे एवं रितेश कुर्रे को घेराबंदी कर खोपली उतई के पास पकड़ा गया। पूछताछ करने दोनों ने मिलकर जोरातराई बीएसपी गेट के पास उतई से, चन्दूलाल चंद्राकर अस्पताल के पास से, बेरोजगार तिराहा सेक्टर 06 से एवं दुर्ग रेल्वे स्टेशन के पास से अलग -अलग समयावधि पर कुल 6 वाहनों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।
जिनमें से 04 मोटर साइकिल वाहनों को अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखना व 02 वाहनों में से एक को सेक्टर 07 निवासी कार्तिक चोपड़ा को एवं दूसरे वाहन को समोदा निवासी दुर्गेश चौहान को बेचना बताया। आरोपियों के निशानदेही पर 6 वाहनों को बरामद का जब्त किया है।
घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
वैशाली नगर थाना अंतर्गत रहने वाली युवती के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 452, 354, 354(क), 506 के अपराध पंजीबद्ध है।
वैशाली नगर टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि सोमवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि सुबह करीब 9.30 बजे पीड़िता और उसके परिजन घर में थे। उसी समय वैशाली नगर आईएचएचडीपी आवास निवासी राजा यादव (20वर्ष) उसके घर में जबरदस्ती घुस गया।
इसके बाद गलत नीयत से उसका हाथ भी पकड़ लिया। इसके बाद परिजनों को धमकाने लगा। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार को टीम को आरोपी के संबंध में सुराग मिल गया। घेराबंदी कर उस दबोच लिया।