BSP में विक्रेता विकास सह उत्पाद औद्योगिक प्रदर्शनी का समापन…. सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय विकास कार्यालय रायपुर द्वारा आयोजित….

IMG_20231216_061810.jpg

भिलाई नगर 16 दिसंबर 2023 :- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोग से, भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) -विकास कार्यालय, रायपुर द्वारा आयोजित, सीपीएसई स्तर विक्रेता विकास कार्यक्रम सह उत्पाद प्रदर्शनी का समापन समारोह 14 दिसम्बर को मानव संसाधन विकास केन्द्र में सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि महाप्रबंधक प्रभारी (इन्स्पेक्सन एंड स्टोर्स) एस के डे थे। इस दो दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन 13 और 14 दिसंबर को किया गया।

इस अवसर पर, संयुक्त निदेशक एवं एचओओ (एमएसएमई-डीएफओ) श्री राजीव एस, बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रतिष्ठित पीएसयू, राष्ट्रीयकृत बैंकों, एमएसई एवं एमएसएमई के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी बीएसपी, बीएसएनएल, एनएमडीसी, पीएनबी, एसबीआई, आरबीआई, एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र, दुर्ग, एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (ईसीजीसी), भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) सिपेट सहित प्रतिष्ठित पीएसयू, राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों के विशिष्ट अतिथियों ने तकनीकी सत्र प्रस्तुत किया। साथ ही एमएसएमई इकाइयों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का संचालन श्री दामोदर बेहरा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री राजीव एस के द्वारा किया गया।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को मंच प्रदान करना था, जहाँ इन इकाईयों के द्वारा उनके उत्पादों के विनिर्माण क्षमताओं और सेवाओं को संबंधित क्रेताओं जैसे-केन्द्रीय मंत्रालयों / विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एवं वृहद उद्योगों के समक्ष प्रदर्शित किया जा सके। साथ ही क्रेता-विक्रेता, उपभोक्ता तथा विनिमार्ताओं के मध्य नेटवर्किग के अवसर उपलब्ध कराना था, जिससे कि वे आपसी सहभागिता के साथ भी अपने औद्योगिक सम्बन्धों को सुदृढ़ बना सकें एवं देश के एमएसएमई क्षेत्र के विकास को गति प्रदान कर सकें।

——–


scroll to top