भिलाई नगर 26 सितंबर 2023 :-:विहिप को मिली सफलता,चन्द्रशेखर ठाकुर हत्याकांड में पीड़ित परिवार को मिला 5 लाख का मुआवजा, शासकीय नौकरी लचर कानून व्यवस्था और कोहका में हुए चन्द्रशेखर ठाकुर हत्याकांड में पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद के शहर अध्यक्ष राजीव चौबे के नेतृत्व में क्रमिक भूख हड़ताल की जा रही थी।
19 सितंबर से स्मृति नगर चौकी के पास चल रही क्रमिक भूख हड़ताल के आठवें दिन प्रदेश सरकार ने पहल की और मुख्य मंत्री की घोषणा अनुसार सब डिविज़नल मजिस्ट्रेट छावनी द्वारा प्रेषित पात्र अनुसार स्व चन्द्रशेखर ठाकुर के परिवार को 5 लाख रुपए मुआवजा राशि और कलेक्टर दर पर नौकरी देने की बात लिखी गई है। शासन की ओर से भिलाई निगम महापौर के प्रतिनिधि एम आई सी सदस्य संदीप निरंकारी धरना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को अनुविभागीय अधिकारी का पत्र सौंपा स्व चंद्र शेखर ठाकुर की पत्नी श्रीमती सावित्री ठाकुर उनके भाई युगल किशोर ठाकुर व परिवार के अन्य सदस्यों ने शासन द्वारा प्रदत्त सहायता पर संतुष्टि जताते हुए हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की ।
क्रमिक भूख हड़ताल के आठवें दिन विश्व हिंदू परिषद के शहर अध्यक्ष राजीव चौबे भूख हड़ताल पर बैठे थे जिन्हे जूस पिला कर महापौर प्रतिनिधि संदीप निरंकारी ने उनका आंदोलन समाप्त कराया । पीड़ित परिवार की ओर से मृतक चन्द्रशेखर ठाकुर की पत्नी सावित्री ठाकुर ने सहायता राशि प्राप्त होने पर विश्व हिंदू परिषद के शहर अध्यक्ष राजीव चौबे का धन्यवाद अदा किया सावित्री ठाकुर ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सतत प्रयास से ही उन्हें प्रशासनिक सहायता मिल पाई है जो उनके परिवार के भरण पोषण का सहारा बनेगी विश्व हिंदू परिषद के शहर अध्यक्ष राजीव चौबे ने कहा कि जन हित के मुद्दो को लेकर वे हमेशा प्रयास रत रहते है
और उसी प्रयास के तहत ही उन्होंने स्व चन्द्रशेखर ठाकुर के परिवार को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया था और क्रमिक भूख हड़ताल की जिसके परिणाम स्वरूप प्रशाशन की ओर 5 लाख की सहायता राशि और सरकारी नौकरी की घोषणा की गई है उन्होंने कहा कि परिवार के लोगो की संतुष्टि से वे भी संतुष्ट हैं इस दौरान राजीव चौबे ने प्रशासन से कानून व्यवस्था को मजबूत करने की भी बात कही ताकि इस तरह की घटना दुबारा घटित ना हो।क्रमिक भूख हड़ताल के आठवें दिन स्व चन्द्रशेखर ठाकुर के परिवार से पत्नी सावित्री ठाकुर,ससुर बलदाऊ मांडवी,बहन भुवनेश्वरी मांडवी, अहिल्या बाई,यशोदा बाई,सुखिया बाई,दसमत बाई,गायत्री व भाभी गोमती बाई,
दुलारी बाई व आदिवासी समाज के सदस्यों के साथ विहिप के पारस जंघेल, ठाकुर निहाल, बजरंग दल से भिलाई नगर संयोजक रोहित दुबे,संदीप चौधरी,प्रदीप पांडेय जसपाल सिंह,साजन कुमार माली, मनीष कुमार देवांगन, डी. बी. चौधरी,अभय माहेश्वरी, और बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। राजीव चौबे ने आंदोलन को सफल बनाने में सक्रीय योगदान के लिए भा ज पा नेता गण अनिल मिश्रा ,शंकर लाल देवांगन , प्रवीण पांडेय , मदन सेन एवं पार्षद महेश वर्मा , भोजराज सिन्हा सहित वि हि प व बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।