नायब तहसीलदार पद पर नौकरी लगाने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार…… 00 तीन महीने से था फरार, रात्रि गश्त के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे…..

IMG-20221107-WA0121.jpg


भिलाई नगर 07 नवंबर 2022 / अपनी ऊपरी पहुंच से नायब तहसीलदार पद पर नौकरी लगाने का यकीन दिलाकर 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को स्मृति नगर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध लोगों से की जा रही पूछताछ में आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इस आरोपी की तलाश पुलिस को तीन महीने से थी।


पुलिस के मुताबिक प्रार्थी निमाई देवनाथ ने लिखित शिकायत प्रस्तुत किया कि माह फरवरी 2021 में अपने पुत्री को नायब तहसीलदार एवं पुत्र को एम्स अस्पताल में शासकीय नौकरी में लगवाने के नाम से आरोपी श्रेयांश यादव एवं अभिजीत सिंह ने 15 लाख रूपये लिया था। किन्तु आरोपियों द्वारा नौकरी नहीं लगवाया गया और ना ही पैसा वापिस किया गया। इस रिपोर्ट पर 30 अगस्त 2022 को धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, नगर पुलिस अधीक्षक मिलाई नगर निखिल राखेचा के निर्देशन में, एवं थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेश शर्मा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी स्मृतिनगर युवराज देशमुख के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार तीन माह से फरार चल रहे पुलिस को चक्मा देते हुये अपना स्थान बदल बदलकर रह धोखाधड़ी के शातिर आरोपी श्रेयांश यादव पिता अरूण कुमार यादव उम्र 38 साल निवासी स्मृति नगर जिसे रात्रि में भ्रमण एवं संदेही चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर आज 7 नवंबर को न्यायालय दुर्ग में पेश किया जाकर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही चौकी प्रभारी स्मृति नगर युवराज देशमुख, सउनि राजेन्द्र देशमुख, आरक्षक तुषार एवं जी.लक्ष्मीनारायण की उल्लेखनीय भूमिका रही।


scroll to top