नंदनीरोड SBI के ATM बूथ में घुसकर तोड़फोड़ करने वाला राजनांदगांव का शातिर चोर गिरफ्तार…..

IMG-20221104-WA0211.jpg


भिलाई नगर 04 नंवबर 2022 :! भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के एसबीआई एटीएम बूथ में घुसकर एक युवक ने जमकर तोडफ़ोड़ कर दिया। गुरुवार रात एटीएम बूथ में चोरी की नीयत से एक युवक घुस गया। वह एटीएम मशीन से पैसे निकालने की कोशिश करने लगा। जब सफल नहीं हुआ तो उसने एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करते हुए मशीन को तोडने की कोशिश की। उसके बाद भी पैसा नहीं निकला तो एटीएम में तोड़फोड़ कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर छावनी पुलिस पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।


एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि छावनी थाना क्षेत्र के पावरहाउस में स्थित एसबीआई एटीएम में चोरी की कोशिश करने वाला आरोपी युवक शुक्रवार तड़के सुबह 4 बजे पकड़ा गया। आरोपी युवक राजनांदगांव के चिखली थाना क्षेत्र के वार्ड 14 का रहने वाला है। आरोपी की पहचान सोनू दास मानिकपुरी, पिता दिगंबर दास मानिकपुरी, उम्र 22 वर्ष के रूप में की गई है। युवक एटीएम के अंदर घुस कर तोडफ़ोड़ कर पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था। आरोपी युवक को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है।


पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के नेतृत्व नगर पुलिस अधीक्षक छावनी अनुभाग प्रभात कुमार द्वारा क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओ के मद्देनजर लगातार क्षेत्र में रात्रि गश्त एवं पेट्रोलिंग मुस्तैदी से कराये जाने हेतु थाना प्रभारी छावनी नवी मोनिका पाण्डेय को निर्देशित किया गया था जिसके तारत्मय में 03.11.2022 एवं 04.11.2022 के दरमियानी रात सउनि डेरन सिंह राजपूत एवं हमराह स्टाफ के नंदिनी रोड स्थित सभी एटीएम को चेक कर रहे थे कि इसी दौरान नंदिनी रोड स्थित एसबीआई एटीएम का शटर बंद होने पर तथा कुछ अंदर से आवाज आने पर हमराह स्टाफ के शटर उठाकर देखे तो एक व्यक्ति एटीएम मशीन में तोडफोड कर रूपये निकालने का प्रयास कर रहा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किये जो अपना नाम सोनू दास मानिकपुरी पिता दिगम्बर दास मानिकपुरी 22 साल पता गौरी नगर राजनांदगांव का रहना बताया तथा आर्थिक तंगी के कारण वारदात को अंजाम देने हेतु 03.11.2022 को लोकल ट्रेन से राजनांदगांव से पावर हाउस रेल्वे स्टेशन पर उतरकर पावर हाउस में लगे एटीएम में जाकर रेकी कर वारदात को अंजाम देने का प्लान किया एवं घटना घटित करना स्वीकार किया जिस पर थाना छावनी में अपराध क्रमांक 539 / 2022 धारा 379, 511, 427 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छावनी नवी मोनिका पाण्डेय एवं सउनि डेरन सिंह राजपूत, प्र आर रोशन बंछोर की भूमिका सराहनीय रही।


scroll to top