वीडियो जर्नलिस्ट सूरज सिंह को पितृ शोक … चरोदा बस्ती मुक्तिधाम में किया जाएगा अंतिम संस्कार…

IMG-20250319-WA0832.jpg

भिलाई नगर 19 मार्च 2025:- चरोदा दादर क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक समाजसेवी परशुराम सिंह का आज सुबह इलाज के दौरान एम्स रायपुर में निधन हो गया वे 64 साल के थे, पिछले पौने दो महीने से एम्स रायपुर में उनका इलाज चल रहा था दोपहर 1:00 बजे करीब चरोदा दादर से उनकी अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी चरोदा बस्ती मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

पिछले 1 साल से और स्वस्थ चल रहे परशुराम सिंह सामाजिक व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे वह अपने पीछे पत्नी तीन पुत्र दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं वीडियो जर्नलिस्ट विस्तार न्यूज़ के भिलाई- दुर्ग प्रभारी सूरज सिंह, प्रकाश सिंह, एवं दीपक सिंह के पिता थे परशुराम सिंह के निधन पर न्यू प्रेस क्लब आफ भिलाई नगर ने शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

Steel city on line परिवार ने भी परशुराम सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।


scroll to top