विजयादशमी : पुलिस लाइन बैकुंठपुर में हुआ शस्त्र एवं वाहन पूजन, SP सूरज सिंह परिहार-एएसपी सहित अधिकारियों ने किया हवाई फायर….

IMG-20241012-WA1803.jpg

बैकुंठपुर 12 अक्टूबर 2024:- विजयादशमी के पावन अवसर पर पुलिस लाइन बैकुंठपुर में विधिवत शस्त्र एवं वाहन पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरिया  सूरज सिंह परिहार ने सपरिवार विधि-विधान से शस्त्रों एवं वाहनों का पूजन किया।

इस आयोजन में एसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने भी अपने शस्त्रों एवं वाहनों की पूजा कर दशहरा की परंपरा का पालन किया है। पुलिस लाइन के शस्त्रागार में आधुनिक हथियारों की सफाई कर प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही रक्षित केंद्र के वाहन शाखा के सामने सभी शासकीय वाहनों को खड़ा कर उन सभी की पूजा अर्चना की गई है।

कार्यक्रम की विधि-विधान के अनुसार पूजन के पश्चात हवन-आहुति दी गई। एसपी श्री परिहार ने बताया कि विजयादशमी असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है और इस दिन हथियारों की पूजा की परंपरा है, जिससे शांति और व्यवस्था का संकल्प लिया जाता है।

पूजन के उपरांत एसपी और अन्य अधिकारियों ने हवाई फायरिंग कर इस परंपरा को निभाया है। इस अवसर पर एडिशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक श्याम लाल मधुकर, नेलशन कुजूर, रक्षित निरीक्षक नितीश आर. नायर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

विजयादशमी पर प्रत्येक वर्ष शस्त्र पूजन का आयोजन शांति व्यवस्था को बनाए रखने और सभी उपकरणों की शुद्धता के उद्देश्य से किया जाता है। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने पूरे ज़िले में शांति और सौहार्द की कामना की तथा एक-दूसरे को और ज़िले के नागरिकों को नवरात्रि और विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं।


scroll to top