भिलाई नगर 17 सितंबर 2023 :- बीएसपी में उत्साह से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा,निदेशक प्रभारी ने इस्पात बिरादरी को दी शुभकामनाएं सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों मे आज 17 सितम्बर 2023 को उत्साह और धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा संपन्न हुई। प्रत्येक विभाग के विभिन्न अनुभागों में भगवान श्री विश्वकर्मा जी की बड़े उमंग व उत्साह के साथ पूजा अर्चना की गई। आज प्रातः काल से भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा विभिन्न विभागों में विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना के साथ ही लोगों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई सम्प्रेषित की गई। साथ ही उन्होंने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षित और श्रेष्ठ कार्य करने का आग्रह किया।
विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने विभिन्न विभागों का भ्रमण किया और पूजा में शामिल हुए। इस भ्रमण के दौरान संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री समीर स्वरुप, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ एम रविन्द्रनाथ तथा कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री तापस दासगुप्ता सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इस्पात भवन के अपने कार्यालय में विश्वकर्मा पूजा संपन्न करने के उपरांत संयंत्र भ्रमण की शुरूआत की। उन्होंने एचआरडी में विराजमान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना की। भ्रमण के इस क्रम में बीएसपी के निदेशक प्रभारी एवं उच्च प्रबंधन की टीम ने प्रोजेक्ट्स में एक्सपांशन बिल्डिंग सभागार-3, बार एंड राॅड मिल, यूनिवर्सल रेल मिल, टी एंड डी, मेकेनिकल, एसएमएस-3, पी एंड बीएस, ब्लास्ट फर्नेस, कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग, एसपी-3, ओएचपी, एसएमएस-2, प्लेट मिल, इलेक्ट्रिकल तथा फायर ब्रिगेड का भ्रमण कर लोगों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दी।
निदेशक प्रभारी ने विभिन्न विभागों में उच्च प्रबंधन टीम के साथ पूजा में भाग लिया और अधिकारियों एवं कार्मिकों से मिलकर उन्हें विष्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं प्रदान की।