दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरुकता दिवस पर वाकाथन एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन…..मंडल रेल प्रबंधक  संजीव कुमार ने रेलवे समपार फाटक पार करने वाले राहगीरों को समपार फाटक को सावधानीपूर्वक पार करने हेतु जागरूक किया

IMG-20230615-WA0777.jpg

रायपुर- 15 जून, 2023:- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में 10 से 16 जून तक संरक्षा विभाग के द्वारा समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है , जिसके तहत 15 जून अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर संजीव कुमार/मंडल रेल प्रबंधक/रायपुर की अध्यक्षता में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से खमतराई फाटक होते हुए पुनः मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तक वाकाथन का आयोजन किया गया,

जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक, इंफ्रा,श्री आशीष मिश्रा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ.डी एन बिस्वाल, रायपुर तथा श्री जे के पात्रा /सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी/रायपुर के साथ-साथ रायपुर मंडल के सभी शाखा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे । इस कार्यक्रम में मंडल के कुल 21अधिकारियों एवं लगभग 215 कर्मचारियों ने भाग लिया ।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर डी सी ए टीम तथा स्काउट एवं गाइड के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके अलावे नुक्कड़ नाटक का आयोजन दुर्ग एवं रायपुर स्टेशन में भी किया गया ।


इस अवसर पर रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया जा रहा है ।

संरक्षा अधिकारियों , संरक्षा सलाहकारों, आर पी एफ, तथा सिविल डिफेंस वैलेंटियर के द्वारा रायपुर स्टेशन, दुर्ग स्टेशन, मंदिरहसौद एवं तिल्दा स्टेशन तथा विभिन्‍न समपार फाटकों जैसे रिसाली गेट, खमतराई गेट, गेट नंबर 808, 398 एवं गेट नंबर डी डी 14 तथा इसके अलावे तिल्दा पेट्रोल पंप तथा मंदिरहसौद बाजार , बोरसी गांव, तुलसी गांव सहित 4 गांव एवं ट्रेन क्रमांक 08661 एवं 18110 सहित 4 ट्रेन में जाकर लोगों को पंपलेट वितरण करके , स्टीकर चिपका कर एवं बैनर लगाकर समपार फाटकों पर लोगों को सही तरीके से पार करने एवं इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया तथा लोगों की काउंसिलिंग भी की गई।


scroll to top