यदि समाज में एक भी व्यक्ति निरक्षर है तो वह हमारे लिए यह श्राप के समान…. डॉ. ममता सिंह… साक्षरता दिवस पर साई कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई के छात्रों ने निकाली रैली…

IMG-20230908-WA1250.jpg

भिलाई नगर 8 सितंबर 2023 :-:सांई कॉलेज , सेक्टर 6, भिलाई के रसायन शास्त्र विभाग एवं एन.एस.एस के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में एक साक्षरता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. डी.बी. तिवारी जी ने साक्षरता के महत्व को बताया तथा उन्होंने यह भी बताया कि यूनेस्को के अनुमान के अनुसार दुनिया भर में लगभग 770 मिलियन लोग आज भी निरक्षर हैं रैली का सम्बोधन साई कॉलेज की आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. ममता सिंह ने भी किया तथा उन्होंने बताया कि यदि समाज में एक भी व्यक्ति यदि निरक्षर है तो वह हमारे लिए यह श्राप के समान है

इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना होगा जिससे हम भारत में ही नहीं विश्व में भी आगे बढ़ सके इस रैली का मुख्य उद्देश्य जनता के बीच साक्षरता से संबंधित जागरूकता लाना है। यह रैली महाविद्यालय प्रांगण से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक से होते हुए महाविद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई।

रैली में मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ. डी.बी. तिवारी, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डाॅ. ममता सिंह, डॉ. प्रतिभा गुमास्ता, डॉ. दामिनी विश्वकर्मा, डॉ. रूपा चक्रवर्ती, डॉ. वर्षा वर्मा एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।


scroll to top