पत्रकारिता जगत में शोक की लहर… नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर…. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ पत्रकार कौशल किशोर मिश्र ने दी श्रद्धांजलि….

IMG_20221102_185556.jpg

रायपुर 2 नवंबर 2022। छत्तीसगढ़ पत्रकारिता प्रमुख स्तंभ रहे रमेश नैय्यर का निधन हो गया, बुधवार दोपहर उन्होंने अंतिम सांसें ली। उन्होंने लंबे समय तक विभिन्न अखबारों व पत्रपत्रिकाओं में अपनी सेवाएं दी। रमेश नैय्यर का जन्म10 फरवरी, 1940 को कुंजाह (अब पाकिस्तान) में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा एमए (अंग्रेजी) सागर विश्‍वविद्यालय, एमए ( भाषा विज्ञान) रविशंकर विश्‍वविद्यालय से पूरी की।

उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत सन् 1965 से की। नैय्यर ने ‘युगधर्म’, महाकोशल ,’ देशबंधु ‘, ‘एम.पी. क्रॉनिकल ‘और ‘ दैनिक ट्रिब्यून ‘ में सहायक संपादक तथा’ दैनिक लोकस्वर’,’ संडे ऑब्जर्वर’ (हिंदी) और’ दैनिक भास्कर’ का संपादन किया। वे आकाशवाणी, दूरदर्शन और अन्य टीवी चैनलों से वार्त्ताओं, रूपकों, भेंटवार्त्ताओं और परिचर्चाओं का प्रसारण एवं टीवी सीरियल और वृत्तचित्रों का पटकथा लेखन कार्य किया। उन्होंने पत्रकारिता और आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर राष्‍ट्रीय- अंतरराष्‍ट्रीय संगोष्‍ठ‌ियों में भागीदारी की।वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर ने अपने जीवनकाल में चार पुस्तकों का संपादन किया। अंग्रेजी, उर्दू और पंजाबी की सात पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद भी किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री बघेल ने कहा है कि स्व. श्री नैयर जी ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी पत्रकारिता के प्रतिमान स्थापित किये हैं। वे अपने कृतित्व और व्यक्तित्व से नयी पीढ़ी के पत्रकारों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। बघेल ने स्व. नैयर के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

वरिष्ठ पत्रकार कौशल किशोर मिश्र ने रमेश नैयर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

वरिष्ठ पत्रकार संध्या दैनिक तरुण छत्तीसगढ़ के संपादक कौशल किशोर मिश्रा ने पत्रकार रमेश नैयर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मिश्रा ने कहा कि स्व.नैयर ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी पत्रकारिता के प्रतिमान स्थापित किये हैं। उनका कृतित्व और व्यक्तित्व हमेशा हम सबका प्रेरणास्रोत रहेगा। रमेश नैयर के निधन पर राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल प्रकाश शर्मा ने भी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए अपनी भावभीनी संवेदनाएं दी है. .. जनसंपर्क विभाग के आयुक्त आईपीएस दीपांशु काबरा ने वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है, द हितवादा समूह के मुकेश सिंह ने भी रमेश नैयर के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है ,वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर के निधन पर इस्पात नगरी के पत्रकारों में भी शोक की लहर है उनके निधन पर न्यु प्रेस क्लब आफ भिलाई नगर की अध्यक्ष भावना पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर सिंह ,आलोक तिवारी, कुमार योगेश, टी.सूर्या राव, खिलावन सिंह चौहान, प्रवीण शर्मा, सुरेंद्र सिंह कैंबो, डी.के.साहू, रमेश भगत, राजेश अग्रवाल, अशोक पंडा, रवि शर्मा, अभय जवादे, संतोष मिश्रा, जाकिर हुसैन ,संगीता मिश्रा, आनंद ओझा, यशवंत धोटे, राधा मोहन मिश्रा, सहित सहित भिलाई पत्रकार बिरादरी ने रमेश नैयर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी है . .

भिलाई इस्पात संयंत्र जनसंपर्क विभाग के महाप्रबंधक जैकब कुरियन उप महाप्रबंधक प्रशांत तिवारी ने भी रमेश नैयर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि रमेश दहिया के निधन से पत्रकारिता जगत में जो कमी आएगी उसकी भरपाई कर पाना संभव नहीं है,. रमेश नैयर के निधन पर दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता के.एल .तिवारी, राकेश कुमार दुबे ,अधिवक्ता संघ के सचिव रविशंकर सिंह ने भी . श्रद्धांजलि दी है , श्रमिक यूनियन के एच. एस. मिश्रा ने भी रमेश नैयर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है


scroll to top