हम श्रेष्ठ इस्पात ही नहीं बनाते बल्कि उत्कृष्ट छात्र भी बनाते हैं… अनिर्बान दासगुप्ता…. BSP के शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह तथा सेल एवं प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन….

IMG-20221214-WA0050.jpg

भिलाई नगर 14 दिसंबर 2022:! सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा 13 दिसंबर को नेहरू सांस्कृतिक सदन, सेक्टर-1, मे प्रतिभा सम्मान समारोह तथा सेल एवं प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया । यह समारोह सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (खदान और रावघाट), तपन सूत्रधार, कार्यपालक निदेशक (पी एंड ए), एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (परियोजना), एस. मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (एमएम), ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (एफ एंड ए) , डॉ ए के पंडा, सीएमओ इंचार्ज डॉ. एम रविंद्रनाथ, एवं महाप्रबंधकगण, भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगणों की उपस्थिति मे संपंन हुआ। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) एस.वी. नन्दनवार सहित अन्य मुख्य महाप्रबंधकगण उपस्थित थे। कार्यपालक निदेशक (पी एंड ए) एम एम गद्रे ने अतिथियों का स्वागत किया । उन्होंने प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति एवं सेल छात्रवृत्ति के बारे में सभा को अवगत कराया।


संयंत्र के निदेशक प्रभारी एवं आज के समारोह के मुख्य अतिथि श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि हम श्रेष्ठ इस्पात ही नहीं बनाते बल्कि उत्कृष्ट छात्र भी बनाते हैं | आप सभी को इस छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं |यह भिलाई का संस्कार है कि हमारे छात्र सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाते हैं |आप सभी भिलाई की पहचान है | आप संपूर्ण विश्व एवं भारत केश्रेष्ठ नागरिक बने |मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं |


यह छात्रवृत्ति भिलाई इस्पात संयंत्र की एक अनूठी पहल का परिणाम है । भारत के इस्पात संयंत्रों को सर्वोत्कृष्ट निष्पादन हेतु प्रदान की जानेवाली प्रधानमंत्री ट्रॉफी के साथ मिलने वाली राशि से अर्जित ब्याज से दी जाती है । पहली श्रेणी प्रधानमंत्री ट्रॉफी सर्वोत्तम छात्रवृत्ति की है। जिसके अंतर्गत छात्रवृत्ति के रूप में 75 छात्र-छात्राओं को रू. 25000/- वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जा रही है। इस छात्रवृत्ति के पात्र वे छात्र-छात्राएँ हैं, जिन्हें गत वर्ष राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संस्थाओं जैसे आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी, नेशनल लॉ कॉलेज,एएफएमसी, सीए, आईसीडब्ल्यूए आदि में अपना स्थान सुनिश्चित किया है

यह योजना 2004-05 में प्रारंभ की गई । दूसरी श्रेणी प्रधानमंत्री ट्रॉफी की योजना के अन्तर्गत 180 छात्र-छात्राओं को तकनीकी या ग़ैर तकनीकी पाठ्यक्रम के लिए वार्षिक छात्रवृत्ति के रूप में 11000/- रुपये प्रदान किया जाता है । इन छात्रवृत्तियों हेतु चयन का आधार 12वीं कक्षा के प्राप्तांक हैं । तृतीय श्रेणी सेल की छात्रवृत्ति के अन्तर्गत कर्मचारियों की संख्या के आधार इस वर्ष 25 छात्रों को दी जा रही है । तकनीकी क्षेत्र के लिए 3000/- व ग़ैर तकनीकी पाठ्यक्रम के किए 1800/- रुपये की छात्रवृत्ति दी जा रही है ।


उपरोक्त सभी श्रेणियों में इस वर्ष कुल 317 आवेदन प्राप्त हुए । इनमें 69 छात्र आरक्षित वर्ग के हैं । इस योजना में इस वर्ष कुल 40 लाख रुपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी । इस बार 280 में से 155 छात्र एवं 125 छात्राएँ हैं । 144 इंजीनियरिंग के, 36 मेडिकल के, 6 स्नाकोत्तर के तथा 94 अन्य पाठ्यक्रम के विद्यार्थी हैं । इस वर्ष प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति, सेल छात्रवृत्ति एवं मेरिट रिवार्ड का वितरण एक ही मंच से किया गया । मेरिट रिवार्ड के लिये छात्रों का चयन सी.बी.एस.सी, छत्तीसगढ़ बोर्ड व अन्य किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड के 8 वीं, 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाता है ।

उपस्थित अतिथियों ने छात्रवृत्तियों हेतु चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी व शिक्षा विभाग की प्रशंसा की । कार्यक्रम के अंत में श्रीमती शिखा दुबे, महाप्रबंधक (शिक्षा) ने धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठिका श्रीमती सरिता बहल व शिक्षिका कुमारी महुवा चटर्जी ने किया ।


scroll to top