सोशल मीडिया मे हथियारों की रील अपलोड कर आम नागरिकों मे रोष उत्पन्न करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही….. मामले मे युवक के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, आरोपी कों कड़ी हिदायत देते हुए दी गई समझाईस…..

IMG_20240228_003409.jpg

अंबिकापुर 27 फरवरी 2024 :- सोशल मीडिया मे हथियारों की रील अपलोड कर आमनागरिकों मे रोष उत्पन्न करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाहीमामले मे युवक के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, आरोपी कों कड़ी हिदायत देते हुए दी गई समझाईस

विगत दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम मे एक युवक आकाश कश्यप के द्वारा दो रील अपलोड गए थे, जिसमे पिस्टल और तलवार का प्रदर्शन किया गया था तत्सम्बन्ध मे युवक कों थाना गांधीनगर तलब कर मामले के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो युवक द्वारा अपना नाम आकाश कश्यप उम्र 23 वर्ष साकिन गंगापुर सुभाष चौक गांधीनगर का होना बताया, एवं पिस्टल के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि पिस्टल युवक का नही हैं,

युवक द्वारा यूट्यूब से एक विडिओ कों डाउनलोड कर लोगो कों प्रभावित करने के आशय से रील के रूप मे अपलोड कराना बताया गया हैं तथा तलवार के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर युवक द्वारा बताया कि युवक एक शादी समारोह मे शामिल होने गया था जहा शादी रस्म मे इस्तेमाल की जाने वाली तलवार कों पकड़कर फोटो लिया था, जिसे रील मे प्रयोग किया गया था।

उपरोक्त युवक के इंस्टाग्राम सोशल मीडिया मे रील डालने से आमनागरिकों मे रोष, भय उत्पन्न होने पर एवं आपराधिक गतिविधि होने की प्रबल आशंका पर थाना गांधीनगर मे युवक के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 151/107-116 (3) द.प्र.सं. के तहत कार्यवाही करते हुए कड़ी हिदायत देते हुए सख्त समझाईस दिया गया हैं।

सरगुजा पुलिस ऐसे युवको के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही किये जाने हेतु प्रतिबद्ध हैं।


scroll to top