शस्त्र पूजन : पुलिस लाईन एवं थाना/चौकी में की गई शस्त्रों की पूजा….पुलिस लाइन में डीआईजी एवं एसएसपी राम गोपाल गर्ग  ने मंत्रोच्चारण के साथ किये शास्त्र की पूजा

IMG-20231024-WA2169.jpg

दुर्ग 24 अक्टूबर 2023 :- वर्षों से विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजन की परंपरा चली आ रही है। परंपरा के अनुसार प्रतिवर्ष जिले के सभी थाना, चौकी एवं पुलिस लाइन शस्त्रागार में रखे शस्त्रों एवं वाहनों की साफ-सफाई कर विधि विधान से पूजा किया जाता है। इसी क्रम में आज विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाईन में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में डीआईजी एवं एसएसपी राम गोपाल गर्ग शस्त्रागार के शस्त्रों की विध‍ि विधान, मंत्रोच्चार के साथ पूजन महाकाली की आराधना के साथ हवन शांति किया गया।

पूजन दौरान पौराणिक परंपरा का निर्वहन करते हुए डीआईजी एवं एसएसपी राम गोपाल गर्ग द्वारा तलवार से कद्दू के बकरे की बलि दी गई जिसके बाद खुले प्रांगण में हर्ष फायर किया गया। डीआईजी एवं एसएसपी राम गोपाल गर्ग द्वारा पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के साथ जिलेवासियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किये।

डीआईजी व एसएसपी के साथ पुलिस लाइन शस्त्र पूजन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल डॉ.अनुराग झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्लू मीता पवार , नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणि शंकर चंद्रा, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्व दीपक त्रिपाठी,

नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आशीष बंछोर, यूपी पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलक्जेंडर किरो, उप पुलिस अधीक्षक अपराध राजीव शर्मा डीएसपी लाइन चंद्र मोहन तिवारी सहित पुलिस लाइन के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इसी प्रकार जिले के सभी थाना, चौकियों में रखे शस्त्रागार/कोतवाली में रखे हथ‍ियारों की साफ-सफाई पूजा किया गया है।


scroll to top