भिलाई नगर 19 नवंबर 2022:! बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा 20 नवंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई एवं हेल्थ इंश्योरेंश टी.पी.ए. ऑफ इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों एवं अधिकारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु रविवार 20 नवंबर को प्रातः 10ः30 बजे से 2.30 बजे तक प्रगति भवन सिविक सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर से डॉ. प्रणय अनिल जैन (कार्डियोलाजिस्ट), डॉ. साकेत अग्रवाल (गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट), डॉ. अंकित (आर्थोपेडिक), डॉ. पवन नगपुरे (यूरोलॉजिस्ट), डॉ. कासिम अली (जनरल मेडिसिन), डॉ. कमल (जनरल सर्जरी), डॉ. बबलेश माहावार (पेन क्लिनिक) एवं डॉ. विवेक माहावार (रेडियोलाजी आन्को) के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स तथा अपेक्स आई हॉस्पिटल एंड रेटिना सेंटर, दुर्ग से आंखों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। ये सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी तथा अपने शरीर को स्वस्थ रखने के उपाय भी बताएंगे।
ज्ञात हो कि उक्त निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई इस्पात संयंत्र के सदस्यों के विशेष आग्रह पर आयोजित किया जा रहा है। सेफी अध्यक्ष एवं आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई इस्पात संयंत्र के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर एवं महासचिव परविंदर सिंह ने भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों से अपील की है कि वे इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाएं एवं अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का इस शिविर में आए विशेषज्ञों से परीक्षण कराएं ताकि वे स्वस्थ रह सकें।
विदित हो कि आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई, द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों हेतु समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। पूर्व में 21.07.2019 एवं 15.12.2019 को भी प्रगति भवन सिविक सेंटर भिलाई में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर के आयोजन को ओए के सदस्यों द्वारा बहुत सराहना एवं समर्थन मिला। विगत दो वर्षों में कोविड-19 महामारी के कारण यह शिविर नहीं कराया जा सका।
उक्त निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन की जानकारी आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई इस्पात संयंत्र के महासचिव परविंदर सिंह ने दी।