वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट स्वागत योग्य: सत्यनारायण अग्रवाल… बजट से सूक्ष्म लघु एवं महिला उद्योग द्वारा समर्थित एवं पोषित उद्यमों को मिलेगी गति… बजट में एमएसएमई को प्रोत्साहन

IMG_20230202_101855.jpg

भिलाई नगर 02 फरवरी 2023 :! लघु उद्योग भारती ,छत्तीसगढ़ प्रांत के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य सत्यनारायण अग्रवाल ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा शानदार बजट प्रस्तुति के लिए हृदय से धन्यवाद देते हुए बताया कि भारत सरकार की इस बजट प्रस्तुति से सूक्ष्म लघु एवं महिला उद्यमियों द्वारा समर्थित एवं पोषित उद्यमों को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है l सत्यनारायण अग्रवाल के अनुसार बजट में वित्त मंत्री ने युवाओं से लेकर किसानों तक इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर शिक्षा तक टैक्स पेयर्स समेत सभी का ध्यान रखा है खासतौर से यह बजट काफी संतुलित है

बजट 2023-24 बोलते हुए उन्होंने आगे बताया कि स्वतंत्रता के अमृत काल में उद्यमियों ,व्यापारियों ,विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों को इससे काफी बल मिलेगा l

एमएसएमई क्षेत्र के लिए 9000 करोड रुपए उच्च बजटीय प्रावधान आने वाले वर्षों में काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे जिससे एमएसएमई क्षेत्र के लिए दो लाख करोड़ रुपए तक प्रत्याभूति मुक्त ऋण प्रदान करने में भारतीय अर्थव्यवस्था को विशेषकर बैंकिंग क्षेत्र को मदद मिलेगी l

बजट में केवाईसी प्रक्रिया को सरल बनाने तथा पैन कार्ड का उपयोग एक सामान्य पहचान पत्र के रूप में किया जाना सूक्ष्म लघु उद्यमियों एवं अन्य व्यापारियों के लिए सहायक सिद्ध होगा l

व्यापार करने में सुलभता एवं आसानी लाने के लिए विभिन्न अधिनियमों के अंतर्गत 39 हजार से अधिक अनुपालन कम किए जाना तथा 42 कानूनों में संशोधन के लिए जन विश्वास विधेयक भी संसद में पेश किया गया यह एक क्रांतिकारी कदम है l

व्यापार एवं उद्योग के लिए माल ढोलाइ एवं रखरखाव हेतु ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी बड़ी राशि आवंटन करने से वास्तविक संख्या कच्चा माल तथा उत्पादित सामग्रियों के रखरखाव में काफी बड़े परिवर्तन आने की संभावना है l

हम सभी को यह पता है कि पूरे भारतवर्ष में ग्रामीण क्षेत्रों में एवं सामान्य जनों तथा उद्यमियों के बीच मोबाइल सेवा का जबरदस्त विस्तार हुआ है जिसकी लागत कम होने से मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग को काफी लाभ होगा जिसका प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय अर्थव्यवस्था पर अनुकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है l

बजट में एग्रीकल्चरल एक्सीलरेटर फंड से कृषि के क्षेत्र में भी उधमिता के नए अवसर प्राप्त करने में सुविधा होगी विशेषकर 20 लाख करोड़ रुपए के एग्रीकल्चरल क्रेडिट लक्षय जिसमें गो एवं अन्य पशु पालन ,दुग्ध उत्पादन तथा मछली उत्पादन के क्षेत्र में भी उधमिता को निश्चित बढ़ाने के प्रेरणा से भारत सरकार ने अतुलनीय कार्य किए हैं l

एमएसएमई क्षेत्र के लिए विवाद से विश्वास कार्यक्रम का प्रावधान निश्चित रूप से एमएसएमई को समय बर्बादी एवं अन्य झंझट तथा कठिनाइयों से मुक्ति दिलाने में मील का पत्थर साबित होगी l

कॉपर को कच्चे माल के रूप में उपयोग में ला रहे उद्यमियों की सहायता हेतु एवं उसकी उपलब्धता निरंतरता में बनाए रखने के उद्देश्य से बेसिक कस्टम ड्यूटी में छूट क्षेत्र में कार्यरत एमएसएमई एवं अन्य उद्यमियों के लिए वरदान सिद्ध होगी l


scroll to top