Well-done Durg Police…
26 घंटे के अंदर ज्वेलर्स की हत्या व लूट का पर्दाफाश…
00 यूपी के वाराणसी में दबोचे गए चार आरोपी
00 लूट की पूरी ज्वेलरी पुलिस ने किया बरामद
00 आरोपियों के लोकल नेटवर्क की तलाश जारी…

IMG_20221021_190956.jpg

भिलाई नगर 21 अक्टूबर 2022:! राजधानी रायपुर से सटे अमलेश्वर में दिनदहाड़े दोपहर में ज्वेलर्स व्यवसायी सुरेंद्र सोनी को गोली मारकर लूटपाट करने वाले आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने वाराणसी उत्तर प्रदेश में आज संध्या 4:00 बजे धर दबोचा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस CCTV फुटेज टैक्टिकल आधार पर आरोपियों का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश में वारदात के 24 घंटे के अंदर वारदात में शामिल सभी 4 आरोपियों को धर दबोचा गया है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उत्तर प्रदेश व झारखंड पुलिस के सहयोग से दुर्ग पुलिस ने यह सफलता हासिल किया है लूटपाट की गई सोने चांदी के जेवरात पुलिस से सुरक्षित बरामद कर लिया है पुलिस अधीक्षक ने बताया उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है आरोपियों से लोकल नेटवर्क के संबंध में पतासाजी की जा रही है

(दुर्ग के पुलिस कप्तान डॉ अभिषेक पल्लव)


एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि कल घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पहले रायपुर फरार हुए थे वहां बाइक छोड़ने के बाद आरोपी एक कार से फरार हुए थे । आरंग तक कार में चार लोग बैठे हुए थे। सीसीटीवी फुटेज देखने को मिला है। इसके बाद आरोपी झारखंड की ओर फरार हुए थे । मोबाइल लोकेशन के आधार पर दुर्ग पुलिस के द्वारा इनका पीछा किया जा रहा था । लगातार टेक्निकल लोकेशन के आधार पर दुर्ग पुलिस की टीम भी आरोपियों के पीछे लगी हुई थी आगे झारखंड पुलिस और फिर उत्तर प्रदेश की पुलिस की मदद भी ली गई आज शाम को 4:00 बजे के करीब चारों ही आरोपियों को बनारस में पकड़ा गया।


पुलिस ने बताया कि दो आरोपी 18 अक्टूबर को प्रयागराज में मिले और वहां कार से सड़क मार्ग से रीवा होते हुए रायपुर पहुंचे। आरंग में पहले से दो अन्य आरोपी पहुंचे हुए थे जो कि सुपारी देने वाले आरोपी के साथ मिलकर पिछले चार दिन से वारदात की प्लानिंग करते रहे। दिल्ली और झारखंड से मुख्य शूटर आने के बाद दो दिनों तक इन्होंने आरंग में ही रहकर पूरी प्लानिंग की। कंप्लीट प्लानिंग के बाद कल वारदात को अंजाम दिया। आरंग से ही झारखंड नंबर वाली बाइक जब्त की गयी है। ये सुपारी किलिंग का मामला है । मृतक सुरेंद्र सोनी की अमलेश्वर के तिरंगा चौक में समृद्धि ज्वेलर्स नाम से सोने चांदी के आभूषणों की दुकान है। कल दोपहर दो युवक सामान्य ग्राहक बनकर दुकान में आए और सुरेन्द्र से कुछ गहने दिखाने को कहा। गहने निकालने वो रैक की ओर झुके तभी दोनों युवकों ने उनका सिर पकड़कर जोर से काउंटर पर मारा और पिस्तौल निकाल ली। सुरेंद्र के ऊपर 5 गोलियां दाग दी। दोनों आरोपी काउंटर और दुकान में रखे जेवरात व नगदी लेकर चले गए।

गिरफ्तार सभी चार आरोपी
01.सौरभ कुमार सिंह पिता अर्जुन सिंह  24 निवासी ग्राम दंडीबाग थाना गया जिला गया ,बिहार
02.अभय कुमार भारती उर्फ बाबू पिता वंश राज भारती  18 निवासी बामणिया थाना धानापुर जिला चंदौली ,उत्तर प्रदेश
03.आलोक कुमार यादव पिता सतेंद्र यादव  18 साल ग्राम पहलेजा सापुदियारा थाना सोनपुर छपरा ,बिहार
04.अभिषेक कुमार झा पिता अवध किशोर झा उम्र निवासी ग्राम रजला जिला मुजफ्फरपुर ,बिहार


scroll to top