कुम्हारी टोल नाका में अवैध वसूली का क्या औचित्य….. शारदा गुप्ता

IMG_20230215_162129.jpg

भिलाई नगर 15 फरवरी 2023:! जनहित संघर्ष समिति संयोजक शारदा गुप्ता ने कुम्हारी टोल नाका पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि इस टोल नाका के कारण लोगों को कई बार आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ता है देश के बहुमूल्य डीजल पेट्रोल का व्यर्थ में फूंका जाता है लोगों की बहुमूल्य समय जो परीक्षा देना जा रहे है नौकरी पेशा हॉस्पिटल जाना हो उन सब को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ता है टोल नाका यहां से तत्काल हटाया जाना चाहिए जिससे लोगों को सुगम यातायात व्यवस्था प्रदान हो सके

टोल नाका से वसूली के पैसे का कहां उपयोग किया जा रहा है जबकि भिलाई से लेकर रायपुर तक रोड की स्थिति बद से बदतर है लोग लोग हिचकोले खा रहे हैं बेकसूर लोगों की इस जानलेवा सड़क से लोगों की जान जा रही है जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं इसकी डामरीकरण नहीं हो पा रही है जगह जगह अमानत ब्रेकर बने हुए हैं मुख्यमंत्री आवास के सामने स्पीड ब्रेकर से गुजरने में भी 15 मिनट समय लग रहा है कई बार शिकायत करने के बाद भी निवारण नहीं हो रहा है इसी सड़क से रोज केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री खुद आवागमन करते हैं मगर उनके लिए आम जनमानस को रोककर रास्ता प्रदान कर दिया जाता है

जिससे आम जनमानस को होने वाली परेशानियों को उन्हें आभास नहीं आखिर असहाय जनता कहां किसके दरबार जाए माननीय मुख्यमंत्री को भी इस विषय में संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई की जानी चाहिए भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने इसकी शिकायत केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं पीएमओ ऑफिस सहित मुख्यमंत्री से की है। जनहित संघर्ष समिति ने मांग की है कि इस कुम्हारी टोल प्लाजा को तत्काल हटाया जाए

मांग करने वाले प्रमुख रूप से मांग करने वालो मे शारदा गुप्ता मदन सेन निशु पांडे राजेश सिंह जेपी घनघोरकर बंटी नाहर , पारस जंघेल विनोद उपाध्याय हंसराज पटेल शिवशंकर यादव श्रीनिवास मिश्रा अमोल साहु अनिल गजभिए शिवनाथ साव हरीशचंद्र भारती राजु दुबे विजय सहगल,शक्ति सिंह, टिंकू टाटाशोभा के शिवलिंगम संजय दुबे,निराकर निहाल,योगेन्द्र गजभिए राजेन्द्र सिंह संतोष जयसवाल गुरनाम सिंह संजय साहू,हीरालाल यादव , सुनील गुप्ता सौरभ गुप्ता दिलीप दामले, के जानसान सुनील गुप्ता सीपी सिंह सहित प्रमुख कार्यकर्त्ता है।


scroll to top