विधायक देवेंद्र यादव ईडी को माफी मांगने के लिए क्या नोटिस भेजेंगे?… आम आदमी पार्टी..

IMG_20230511_163423.jpg

भिलाई नगर 11 मई 2023 : आम आदमी आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आरटीआई मेहरबान सिंह लोकसभा अध्यक्ष डॉ एसके अग्रवाल प्रदेश महिला सचिव की ज्योति जिला अध्यक्ष अमित हिरवानी बददू आलम ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में कहा कि ई.डी. ने आप राज्य सभा सांसद संजय सिग से माफी मांगी क्या विधा. देवेन्द्र यादव ई.डी. को माफी मांगने के लिए नोटिस भेजेगें ? दिल्ली में ई.डी द्वारा बनाए गए तथा कथित फर्जी शराब घोटाले के प्रकरण की चार्जशीट में आप राज्यसभा सांसद श्री संजय सिग का नाम डालने के विरोध में संजय सिंग के द्वारा उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया नोटिस में ई.डी. को संजय सिंह से मांगी मांगने को कहा अन्यथा ई. डी मानहानि के मुकदमें का सामना करने को तैयार रहे जिसपर ई.डी. के द्वारा अपनी गलती स्वीकार कर लिखित में ई.डी. ने आप राज्यसभा सासंद संजय सिग माफी से मांगी।

छ.ग में भी ऐसा ही एक मामला मिडिया के माध्यम से आप की जानकारी में आया कि ई.डी. ने अपने अधिकारिक टिवीटर हैंडल से टिवीट कर भिलाई नगर विधायक की चल तथा अचल संपति को अटैच करने बात कही है। भिलाई नगर विधायक श्री देवेन्द्र यादव के द्वारा ई. डी के इस दावे का खंडन किया गया है। ई.डी द्वारा छ.ग. में अलग अलग लोगों से लगभग 50 करोड की चल अचल संपति अटैच करने की बात सामने आई है।

आम आदमी पार्टी मिडिया के माध्यम से राज्य सभा सासद श्री संजय सिंह के मामले को भिलाई नगर विधायक श्री देवेन्द्र यादव जी के संज्ञान में लाना चाहती है जिसमें ईडी ने अपनी गलती पर संजय सिग से माफी मांगी अब सवाल ये है कि क्या जिस प्रकार से आप सासंद ने ई.डी को नोटिस भेजकर माफी मांगने को कहा क्या भिलाई नगर विधायक भी ई. डी को नोटिस भेजेगे?

अपने नोटिस में ई. डी को माफी मांगने के लिए कहेगें? अगर ई.डी के द्वारा अधिकारिक तौर पर देश की जनता से झुठ कहा गया है कि भिलाई नगर विधायक की सपंति को अटैच की गई और भिलाई नगर विधायक ने ई.डी के इस दावे को झुठा बताया है ऐसी परिस्थिति उन्हे भी राज्ससभा सांसद संजय सिग की तरह ई.डी को मानहानि का नोटिस भेजना चाहिए ।

श्री देवेन्द्र यादव ने प्रेसवार्ता में ई.डी पर यह भी आरोप लगाया है कि ई.डी के द्वारा उनकी माता जी को बेवजह परेशान करने की नियत से नोटिस भेजा गया है। जो ई.डी. विधायक की माता जी को बेवजह परेशान कर रही है क्या देवेन्द्र यादव को उस ई डी पर काननी कार्यवाही नही करनी चाहिए? छ.ग. के मुख्यमंत्री ने भी स्वयं मिडिया के माध्यम से कहा कि ई.डी ने जो जो संपति अटैच की है उसे सार्वजनिक करे।

सवाल ये आता है कि क्या भिलाई नगर विधायक ने ई.डी के संपति अटैच करने के जिस दावे को गलत झुठा बताया है उस ई. डी के विरूद्ध कोई कानूनी कार्यवाही करेगें? क्या ई.डी को नोटिस भेजकर ई.डी से माफी मांगने की मांग करेगें या ये दावा सिर्फ मिडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए किया गया दावा है।

आम आदमी पार्टी भी चाहती है कि ई.डी की सच्चाई देश की जनता के सामने आए आप को भिलाई नगर विधायक महोदय के जवाब का इंतजार रहेगा। इंडियन कॉफी हाउस मैं आयोजित पत्रकार वार्ता में अमर गौतम, मालती कुमारी ,शिखा ,अजय साहू, जसप्रीत सिंह, सतीश दहाट, बलविंदर सिंह ,योगेश कुमार ,विशेष रूप से उपस्थित थे


scroll to top