भिलाईनगर 03 MAY 2024 :- एक परिवार द्वारा शादी समारोह में कटिया लगाकर बिजली का उपयोग करना टाउनशिप के सेक्टर 2 में रहने वालों के लिए परेशानी का सबब बन गया। गलत तरीके से किए गए बिजली कनेक्शन के चलते केबल जल गया। इससे आधी रात के बाद आधा सेक्टर 2 इलाका अंधेरे में डूबा रहा। दिन में भी लोगों को राहत नसीब नहीं हो सकी। इस स्थिति के लिए विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल प्रबंधन सेक्टर 02 को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है बताया तो यहां तक जाता है कि सेक्टर 2 इंक्वारी आफ इंक्वारी ऑफिस के कर्मचारी भी इस अवैध कार्य में संलग्न रहते हैं उन्हें छोटी-मोटी रकम देखकर फंक्शन करने वाले लोग बीएसपी की चोरी की बिजली से समझ में उपयोग करते देखे जाते हैं
दरअसल सेक्टर 2 में संचालित विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल प्रबंधन द्वारा शादी विवाह का समारोह आयोजित करने अपने स्कूल मैदान को 10 हजार रुपए में दिया जाता है। गुरुवार को भी विद्यापीठ प्रबंधन ने एक समुदाय विशेष से ताल्लुक रखने वाले परिवार को 10 हजार रुपए लेकर शादी समारोह संपन्न कराने मैदान उपलब्ध कराया था। जबकि इस तरह स्कूल मैदान का व्यवसायिक उपयोग विद्यापीठ स्कूल प्रबंधन सेक्टर 02 नहीं कर सकता है। वहीं जिनके द्वारा मैदान बुक किया जाता है वे बिजली की जरूरत के लिए संयंत्र प्रबंधन से अनुमति नहीं लेते और सीधे कटिया लगाकर बिजली का उपयोग करते हैं।
बताता जा रहा है कि गुरुवार को भी विवेकानंद विद्यापीठ के मैदान में आयोजित शादी पार्टी के लिए कटिया लगाकर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। इसी दौरान केबल जल जाने से आधे सेक्टर 2 में रात्रि 11:30 बजे के बाद से बिजली गुल हो गई। इस मामले को लेकर आज सुबह बीएसपी प्रबंधन प्रबंधन के विद्युत विभाग में ने विवेकानंद विद्यापीठ प्रबंधन को जमकर फटकार लगाते हुए चेतावनी दी है। अवैधानिक तरीके से बिजली कनेक्शन के चलते केबल जलने से हुई नुकसान की भरपाई पर भी संयंत्र प्रबंधन की सख्ती देखने को मिली है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि विवेकानंद विद्यापीठ टाउनशिप में है और यहां आए दिन शादी समारोह होने से इसके आसपास रहने वालों को बहुत परेशानी होती है। देर रात तक डीजे बजता है। मेहमानों के द्वारा लोगों के घर के सामने अपना वाहन खड़ा किया जाता है। जूठे और बचे हुए भोजन को इधर उधर फेंक दिया जाता है। कटिया लगाकर बिजली कनेक्शन लेने से लोड बढ़ता है और बिजली गुल होने से गर्मी में लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। इसलिए विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल प्रबंधन सेक्टर 2 में बिना संयंत्र प्रबंधन की अनुमति के होने वाले वैवाहिक आयोजन पर रोक लगाने की जरूरत है।