पत्नी साथ नहीं गई तो फिर से टावर पर चढ़ गया गनियारी गांव का दामाद
00 भिलाई-3 पुलिस की मौजूदगी में पत्नी ने समझाया तो उतरा नीचे
00 दो साल पहले भी इसी बात को लेकर ऐसा कदम उठा चुका है शख्स


भिलाई नगर 19 फरवरी 2025:- पत्नी मायके से ससुराल जाने तैयार नहीं हुई तो पति फिर से गांव के नजदीक से गुजरने वाली बिजली हाइटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। यह वाक्या मंगलवार की शाम को भिलाई-3 थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में पेश आया। गांव के इस दामाद ने ऐसा कदम दूसरी दफे उठाया है। दो साल पहले भी इसी बात को लेकर वह टावर पर चढ़ा था। इस बार भी उसे भिलाई-3 पुलिस की मौजूदगी में पत्नी सहित ग्रामीणों की समझाइश के बाद टावर से सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।


जानकारी के मुताबिक देवगांव, खरोरा जिला रायपुर का रहने वाले होरी लाल पारधी की शादी भिलाई-3 के नजदीक गनियारी गांव में हुई है। वह कुछ दिन से मायके में रह रही अपनी पत्नी भारती को लेने गनियारी आया था। लेकिन पत्नी होरी लाल के साथ ससुराल जाने तैयार नहीं हुई। भारती के पिता ने भी बेटी को भेजने से मना कर दिया। इस बात को लेकर उपजे विवाद के चलते होरी लाल नाराज हो गया। उसने जमकर शराब पी और गांव के नजदीक से गुजरने वाली 11 सौ किलो वाट हाइटेंशन लाइन टावर पर चढ़ गया। वह बार-बार आत्महत्या की धमकी दे रहा है।



इससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर भिलाई-3 थाने की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस टीम में शामिल आरक्षक कुंदन सिंह ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन नशे में होने के कारण वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं था। स्थिति को गंभीर होता देख, कुंदन सिंह ने होरी लाल की पत्नी भारती को मौके पर बुलवाया। पत्नी को देखा तो वह थोड़ा नरम पड़ा, लेकिन फिर भी वह टावर से नीचे उतरने के लिए राजी नहीं हुआ। उसने शर्त रखी कि वह तभी उतरेगा जब उसकी पत्नी उसे यह वादा करेगी कि वह उसके साथ घर जाने के लिए तैयार है।





पुलिस ने उसकी पत्नी को समझाया और उससे कहा कि वह उसे भरोसा दिलाए कि वह घर वापस चलेगी। पत्नी ने जैसे ही यह वादा किया, होरी लाल थोड़ा सहज हुआ, लेकिन फिर भी उसने मांग रखी कि पुलिस वहां से हट जाए, तभी वह नीचे उतरेगा। स्थिति को देखते हुए आरक्षक कुंदन सिंह ने दूर जाकर खाकी वर्दी उतारा और सिविल ड्रेस में आकर खड़ा हो गया। जब उसे यकीन हो गया कि पुलिस चली गई है, तो वह धीरे-धीरे टावर से नीचे उतरने लगा जैसे ही वह नीचे पहुंचा, पुलिस ने तुरंत उसे सुरक्षित पकड़ा और उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे उसकी पत्नी के साथ घर भेजने की व्यवस्था की। पुलिस ने उसे और उसकी पत्नी को समझाया कि किसी भी विवाद को बातचीत से सुलझाना चाहिए, न कि इस तरह आत्मघाती कदम उठाने चाहिए।




यहां पर यह बताना उल्लेखनीय है कि होरी लाल पारधी ने ठीक इसी तरह का कदम 21 सितंबर 2022 में भी उठाया था। इस बार की तरह तब भी वह पत्नी को लेने गनियारी आया था और जब पत्नी साथ जाने तैयार नहीं हुई तो हाइटेंशन लाइन के टावर पर चढ़कर नीचे कूद जाने की धमकी दे रहा था। तब पुलिस की समझाइश पर वह सुरक्षित नीचे उतरा।



