बर्खास्त सिपाही ने जड़ा थप्पड़ तो इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर से किया फायरिंग
00 दुर्ग के एक मोहल्ले में सजी थी शराब की महफिल
00 बीयर की बोतल पकड़ने पर हुआ विवाद

दुर्ग 13 जनवरी 2026:- पुलिस के एक बर्खास्त सिपाही ने अपने पुराने विभाग के बहुचर्चित इंस्पेक्टर को तमाचा जड़ दिया। जवाब में इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग कर दिया। बर्खास्त सिपाही की किस्मत ठीक थी कि इंस्पेक्टर का निशाना चूक गया।यह खबर जिला मुख्यालय दुर्ग के एक मोहल्ले से छनकर आई है। मोहल्ले में शराब की महफिल सजी थी। महफिल में पुलिस के कुछ चर्चित अधिकारी कर्मचारियों के साथ साथ असमाजिक तत्व और सफेदपोश राजनैतिक कार्यकर्ता शामिल थे। इसी दौरान नशे की हालत में बीयर की बोतल पकड़ने की बात पर बर्खास्त सिपाही और निरीक्षक के बीच ऊपजे विवाद में थप्पड़ की गूंज ने सभी को चौंका सा दिया।

चर्चा है कि इस पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज को दूसरे ही दिन डिलीट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर शराब की महफिल सजी थी, वहां मौजूद सभी लोग जाम पर जाम छलकाते हुए नशे में चूर हो गए थे। इसी दौरान पुलिस के बर्खास्त सिपाही ने इंस्पेक्टर को बीयर की बोतल पकड़ने के लिए थमाया। इंस्पेक्टर को यह हरकत शायद शान के खिलाफ लगा और उसने गुस्से में आकर बीयर की बोतल को जमीन पर पटक दिया। यह देख बर्खास्त सिपाही का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने इंस्पेक्टर के गाल पर थप्पड़ रसीद कर दिया। इसके बाद इंस्पेक्टर ने अपना सर्विस रिवाल्वर निकाला और बर्खास्त सिपाही की ओर फायर कर दिया।
लेकिन गोली बर्खास्त सिपाही के बगल से होकर निकल गई। इस अप्रत्याशित घटना के बाद वहां सन्नाटा पसर गया। फिर दोनों को समझा बुझाकर शांत कर दिया गया। बाद में पता चला कि बर्खास्त सिपाही और बहुचर्चित इंस्पेक्टर एक दूसरे को पहचानने नहीं थे। फिलहाल इस घटना की दुर्ग भिलाई में जबरदस्त चर्चा चल रही है।




