एक्सीडेंट करने पर पड़ोसन ने कार बनाकर देने को कहा तो लगा दी आग…… जेवरा सिरसा में देर रात की घटना के बाद काउंटर मामला दर्ज…..

IMG-20241204-WA0513.jpg

भिलाई नगर 04 दिसंबर 2024:- एक शख्स पड़ोसी महिला की कार मांगकर लेकर गया। नशे में होने की वजह से कार का एक्सीडेंट हो गया। वापस लौटने पर पड़ोसन ने कार बनाकर देने को कहा तो विवाद के बाद शख्स ने कार में पहले तो तोड़फोड़ किया फिर डीजल छिड़ककर आग लगा दी। इतना ही नहीं शख्स ने विरोध करने पर पड़ोसन और बच्चों के साथ भी मारपीट कर दी। यह मामला दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र का है। देर रात पेश आए इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एक दूसरे की काउंटर मामला दर्ज कर लिया है।


जानकारी के अनुसार जेवरा सिरसा के मनोज यादव नाम का युवक पड़ोस में रहने वाली सुभद्रा गोस्वामी से 30 नवंबर को कार मांगकर ले गया था। उसने शराब के नशे में कार को चलाया तो वह कहीं टकरा गई। जब मनोज कार को घर छोड़ने आया तो सुभद्रा गोस्वामी उस पर चिल्लाने लगी और कार बनवाकर देने को कहा।


इस पर मनोज यादव नाराज हो गया और बोला नहीं बनवाएगा कार। इसके बाद मनोज यादव और सुभद्रा गोस्वामी ने एक दूसरे को जमकर गाली दी। अगले दिन मनोज यादव का बेटा सुभद्रा गोस्वामी के घर गया और पिता की तरफ से माफी मांगते हुए मामले को शांत करवा दिया।
इतना हो जाने के बाद मंगवार 3 नवंबर को फिर से झगड़ा बढ़ गया। दोपहर में मनोज यादव अपने लड़कों के साथ पहुंचा और कार व बाइक में तोड़फोड़ कर दी और चला गया। इसके बाद सुभद्रा गोस्वामी और उनका परिवार जेवरा सिरसा चौकी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उस समय मामला नहीं दर्ज किया और कोई कार्रवाई नहीं की।


इसके बाद रात 8 बजे फिर से मनोज यादव शराब के नशे में धुत होकर अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और गोस्वामी के घर के बाहर खड़ी कार में डीजल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। उस समय वहां सुभद्रा गोस्वामी अपने बच्चे के साथ खड़ी थी तो उसने उसका विरोध किया और चिल्लाने लगी। इस पर उन लोगों ने उसके और बच्चों के साथ भी मारपीट की।


कार में आग लगने के वहां काफी भीड़ इकट्टा हो गई। लोगों ने पाइप के पानी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वो जलकर पूरी तरह से राख हो गई।


घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर अपराध दर्ज किया है। सुभद्रा गोस्वामी की शिकायत पर पुलिस ने मनोज यादव, प्रकाश यादव और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। वहीं शिवानी यादव की शिकायत पर सुभद्रा गोस्वामी और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


scroll to top