कौन होगा पुलिस परिवार का नया मुखिया अभी स्पष्ट नहीं ? डीजीपी अशोक जुनेजा 30 जून को होगे सेवानिवृत्त…. राजेश मिश्रा व अरुण देव गौतम दौड में है शामिल….

IMG_20230412_200737.jpg

रायपुर 12 अप्रैल 2023। विधान छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पूर्व ही 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस महानिदेशक के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी गई है राजेश मिश्रा वरुण देव गौतम में से किसी एक को ताजपोशी हो सकती है यह कहना भी जल्दी होगा थी पुलिस मुखिया किसे बनाया जाता है या वर्तमान मुखिया को भी विधानसभा चुनाव तक एक टेंशन दे दिया जाए एक्सटेंशन दे दिया जाए वैसे भी 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं पुलिस के मुखिया अशोक जुनेजा को एक्सटेंशन मिलने की संभावना कम ही नजर आती है

पुलिस मुख्यालय में चर्चा है कि अशोक जुनेजा 30 जून को सेवानिवृत्त हो जाएंगे तो उन्हें पुनर्वास की संभावनाओं पर सरकार विचार कर रही है नवंबर में विधानसभा चुनाव वह के परिणाम दिसंबर आने तक सरकार पुलिस मुखिया के पद पर किसी नए व्यक्ति को ही पद आसीन करेगी जनवरी 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले वरिष्ठ आईपीएस भारतीय पुलिस सेवा 1990 बैच के अधिकारी राजेश मिश्रा भी अपनी संभावनाएं तलाश रहे हैं वही 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अरुण गौतम पुलिस महानिदेशक की दौड़ में आखिरी पंक्ति में चल रहे हैं वही पवन देव भी पुलिस मुखिया के लिए अपनी गोटी बिछाने से पीछे नहीं हट रहे हैं

वैसे भी पवन देव की संभावनाएं कम है बताया जाता है कि कुछ शिकायत के मामले पवन देव के खिलाफ अभी भी लंबित है जिसका आज तक निपटारा ना होने की वजह से पुलिस महानिदेशक पद की कुर्सी उनको मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी अशोक जुनेजा ढाई माह बाद यानी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं।

नवंबर और दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव नये डी जी पी कराएंगे। क्योंकि केंद्र की नीति और देश के अन्य राज्यों के अनुभव को देखते हुए एक्सटेंशन मिलने की संभावना कम ही है। 1989 बैच के आईपीएस जुनेजा के नवंबर – 21 में तत्कालीन डीजी, डीएम. अवस्थी को हटाकर प्रदेश पुलिस की कमान सौंपी गई थी। 19 महीने के कार्यकाल में प्रदेश की पुलिसिंग में उतार चढ़ाव होते रहे।

बहरहाल पीएचक्यू में इन दिनों, उनके उत्तराधिकारी और जुनेजा के पुनर्वास के संभावनाओं की चर्चा जोरों पर है । नये जीपी के लिए अरूण देव गौतम का नाम सबसे उपर लिया जा रहा। वहीं सरकार से उनके संबंधों को देखते हुए रिटायरमेंट बेनिफिट मिलना भी तय माना जा रहा है। पुलिस मुख्यालय की चर्चाओं पर यदि विश्वास किया जाए तो आने वाले दो-तीन हफ्ते के अंदर पुलिस के मुखिया का नाम तय हो जाएगा

वैसे चर्चाएं हैं कि सरकार अशोक जुनेजा को विधानसभा चुनाव तक एक्सटेंशन दे सकती है इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा केंद्र से जल्द ही पत्र व्यवहार किए जाने की संभावना है किंतु वर्तमान परिवेश और अन्य राज्यों का अवलोकन करने पर यह स्पष्ट होता है कि पुलिस मुखिया के पद पर अशोक जुनेजा को एक्सटेंशन मिलने की संभावना नहीं के बराबर है हां यह जरूर है कि सेवानिवृत्ति के उपरांत छत्तीसगढ़ सरकार उनका उपयोग किसी अन्य स्थान पर करते हुए उन्हें संविदा नियुक्ति दे सकती है

विधानसभा चुनाव से पहले बदल जाएगा पुलिस का चेहरा

राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस के डीजीपी का चेहरा बदल जाएगा। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जुनेजा जून 2023 तक पद में रहेंगे। जबकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में होगा। ऐसे में चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति होगी।


scroll to top