सुरक्षा को प्राथमिकता प्रबंधन के साथ मिलकर मजबूत सुरक्षा तंत्र बनाएंगे.. बीएमएस

IMG-20230506-WA0673.jpg

भिलाई नगर 6 मई 2023 : भिलाई इस्पात मजदूर संघ के एपेक्स के पदाधिकारियों ने सीजीएम सेफ्टी जी पी सिंह तथा जीएम पर्सनल (वर्क्स)शीजा मैथ्यूज के साथ संयंत्र सुरक्षा के बिषय पर बैठक की जिसमें संयंत्र में बढ़ रही दुर्घटनाओं पर अपनी चिंता जाहिर की तथा जिम्मेदार अधिकारियों एवं ठेकेदारों जिनकी लापरवाही के कारण सुरक्षा में चूक हो रही है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की बात कही।


यूनियन का कहना है कि अधिकारी कर्मचारी या ठेका श्रमिक सभी की जान उसके परिवार के लिए बहुत कीमती है तथा एक भी दुर्घटना सभी के मनोबल पर असर डालती है इसलिए सभी को सुरक्षा एवं सुरक्षित कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए।
संयंत्र में ठेका श्रमिकों के द्वारा कार्य की प्रवृत्ति बढ़ रही है पर देखा जा रहा है कि उन्हें उचित प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए इसमें कहीं ना कहीं चूक हो रही है उस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।


पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पीपीई) कार्ड सभी ठेका श्रमिकों को उपलब्ध करवाया जाए जिससे सुरक्षा सामान समय पर उन्हें मिल रहा है या नहीं सुनिश्चित हो सके।कर्मचारियों को इस बर्ष का सेफ्टी शू नहीं मिलने का शिकायतों की ओर भी ध्यान आकर्षित करवाया गया।सीजीएम सेफ्टी ने अपनी चर्चा में बताया कि प्रबंधन का पूरा ध्यान सुरक्षा पर है इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
उन्होंने बताया कि दुर्घटनाओं में जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।


सभी गैस पाइपलाइन को चिन्हित कर उस पर मार्किंग की जा रही है जहां अति आवश्यक है उसके वाल्व के पास बोर्ड लगाया जा रहा है जिससे उसकी जानकारी सभी को रहें।
कनफाइंड स्पेस में कार्य के दौरान दुर्घटना रोकने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहें हैं ।इस बर्ष के सेफ्टी शू के संबंध में उन्होंने बताया कि कुछ टेक्निकल प्रोब्लम के कारण देरी हो रही है जल्द ही सभी कर्मचारियों को शू उपलब्ध करवा दिया जायेगा।
मीडिया प्रभारी अशोक कुमार माहौर ने बताया कि
यूनियन की ओर से निम्नलिखित बिंदुओं पर भी प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करवाया गया

संयंत्र के सभी स्ट्रक्चर का स्टेबिलिटी टेस्ट किया जाए और जहां जरूरी हो उनका मेंटेनेंस किया जाएसभी विभाग की सीढ़ियों की जांच कराई जाए जो कमजोर पाई जाती है उसे बदला जाएसंयंत्र के अंदर चलने वाले सभी ट्रकों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाए और ड्राइवरों का पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराया जाएसंयंत्र के अंदर की सभी खराब सड़कों का प्राथमिकता के आधार पर संधारण कराया जाए जिसमें खुर्सीपार गेट से मुर्गा चौक तक की रोड को ठीक किया जाए रोड में बहुत ज्यादा गड्ढे हो गए हैं कोको वन और सिंट्रिंग प्लांट को जाने वाली रोड में बहुत ज्यादा धूल रहती है उसकी नियमित सफाई होनी चाहिए डब्ल्यू आर एम बीआरएम मर्चेंट मिल खुर्सीपार से जाने वाली रोड एवं सभी सड़क पर प्रकाश व्यवस्था ठीक की जाए

खतरनाक कार्यों मे ठेका श्रमिकों को ना लगाया जाए क्योंकि अकुशल श्रमिक से दुर्घटना की आशंका ज्यादा रहती है ।सभी ठेका श्रमिकों को पी पी ई बीएसपी द्वारा स्वयं दिया जाना चाहिए।सभी ठेका श्रमिकों को कार्य पर लगाने के पहले 15 दिन की ट्रेनिंग अनिवार्य हो। एक संयंत्र स्तर पर मान्यता प्राप्त यूनियन की केंद्रीय सुरक्षा समिति बनाई जाए जिसकी बैठक हर महीने आयोजित की जाए शट डाउन लिए बिना कोई भी कार्य ना किया जाए सुनिशचित किया जाय।संयंत्र के अंदर की सभी गैस पाइपलाइन को पेंट कराकर चिन्हित किया जाए।


यूनियन की ओर से अध्यक्ष आई पी मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू महामंत्री रवि शंकर सिंह तथा हरिशंकर चतुर्वेदी ,शारदा गुप्ता, उमेश मिश्रा, अशोक माहौर, सन्नी ईप्पन, रामजी सिंह, संजय प्रताप सिंह, धर्मेंद्र, धामू प्रवीण, मारडिकर प्रदीप पाल ,महेंद्र सिंह, कैलाश सिंह थे।


scroll to top