बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित निबंध, पेंटिंग ,गायन, नुक्कड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को IG बस्तर रेंज ने किया पुरस्कृत…

IMG-20221120-WA0747.jpg

जगदलपुर 20 नवंबर 2022 :!पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर शौर्य भवन , जगदलपुर में 14 से 20 नवंबर तक आयोजित किए जा रहे बाल सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया।बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान 14 नवंबर को कार्यक्रम की शुरुवात की गई।पूरे सप्ताह सभी थाना क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थाओं,सार्वजनिक स्थानों ,छात्रावास में जाकर गुड टच बैड टच,पॉक्सो कानून,बाल विवाह,बाल श्रम ,बाल तस्करी, नशे से होने वाले दुष्प्रभावों ,मोबाइल इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में बताकर बच्चों को जागरूक किया गया ।

बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान बच्चों को थाना भ्रमण करवाया गया एवम् उन्हे पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।

बाल सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर बच्चों के लिए निबंध , पेंटिंग, गायन तथा नुक्कड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेताओं को समापन के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. द्वारा पुरस्कृत किया गया।

बाल सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर में पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी., उप पुलिस महानिरीक्षक एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार,एसडीओपी श्री घनश्याम कामड़े, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अपूर्वा सिंह क्षत्रिय,श्री नासिर बाठी, श्रीमती गीतिका साहू एवम पुलिस के अन्य अधिकारी , विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चे, शासकीय , गैर शासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. द्वारा समापन अवसर पर उपस्थित बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों को समाज में अच्छा एवम् जिम्मेदार नागरिक बनने,अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित होकर कार्य करने हेतु समझाइश दिया गया तथा बच्चों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।


scroll to top