दुर्ग जिले की छह सीटों पर भाजपा के पत्ते खुलने के साथ चढ़ा सियासी पारा….
00 पाटन सहित भिलाई व अहिवारा से पार्टी ने दी अनुभवियों को प्राथमिकता….
00 दुर्ग शहर व ग्रामीण के साथ वैशाली नगर में नए चेहरों पर पार्टी ने जताया भरोसा….

IMG_20231010_225853.jpg

भिलाई नगर 10 अक्टूबर 2023:- दुर्ग जिले के सभी छह विधानसभा में भाजपा ने प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा कर दी है। इसके साथ ही जिले की राजनीति में गर्माहट भर गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पाटन सीट सहित भिलाई नगर और अहिवारा से भाजपा के पुराने चेहरे कांग्रेस को चुनौती पेश करेंगे। वहीं दुर्ग शहर और ग्रामीण सहित वैशाली नगर विधानसभा में भाजपा ने नए चेहरों पर दांव लगाया है। वही मतदाताओं को कांग्रेस की सूची का इंतजार है कांग्रेस ने अभी तक 90 विधानसभा में किसी पर भी उम्मीदवार की घोषणा ने की है संभावना व्यक्त की गई है कि 12 तारीख को कांग्रेस की पहली सूची आ सकती है


‌ प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। दुर्ग जिले की सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान की तारीख तय हुई है। इधर भाजपा ने भी दूसरी सूची जारी कर प्रदेश के 64 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिया है। दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा से सांसद विजय बघेल को भाजपा ने पहली सूची में ही प्रत्याशी घोषित कर दिया था। बाकी के बचे पांच सीटों पर सोमवार को चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा कर दी गई है।

इसके साथ ही चौक – चौराहों पर कांग्रेस के भावी प्रत्याशियों के आधार पर चुनावी गुफ्तगू चल पड़ी है।
भाजपा ने सोमवार को दुर्ग जिले की भिलाई नगर से पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, वैशाली नगर से पांच बार के पार्षद रिकेश सेन, दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव, दुर्ग ग्रामीण से जिला भाजपा महामंत्री ललित चन्द्राकर व अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित अहिवारा विधानसभा से पूर्व विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा को प्रत्याशी घोषित किया है।

जबकि पाटन से विजय बघेल के नाम की घोषणा पहले ही हो चुकी है। इनमें से विजय बघेल, प्रेमप्रकाश पाण्डेय और डोमन लाल कोर्सेवाड़ा पहले भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और उन्हें विधायकी करने का अनुभव भी प्राप्त है। लेकिन रिकेश सेन, गजेंद्र यादव और ललित चन्द्राकर पहली बार विधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी मैदान पर उतरेंगे।


गौरतलब रहे कि दुर्ग के मौजूदा सांसद विजय बघेल इसके पहले वर्ष 2008 में पाटन विधानसभा से चुनाव जीत चुके हैं। वहीं प्रेमप्रकाश पाण्डेय को भिलाई नगर विधानसभा से विधायक के रूप कईं बार प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। इसी तरह डोमन लाल कोर्सेवाड़ा को अहिवारा विधानसभा से पहले विधायक होने का गौरव हासिल है।

जबकि रिकेश सेन, गजेंद्र यादव और ललित चन्द्राकर को भाजपा ने पहली बार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनने का अवसर प्रदान किया है। आने वाले दिनों में कांग्रेस प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा होने के बाद भावी मुकाबले की तस्वीर काफी हद तक सामने आ सकती है।


scroll to top