भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रयासों से ईडीपीआर पुनः शुरू….

IMG-20230417-WA0642.jpg

भिलाई नगर 18 अप्रैल 2023 : भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रयासों से ई डीपीआर पुनः शुरू कर्मचारी 30 जून 2021 की हड़ताल के पहले अपनी ई डीपीआर ई सहयोग में देख सकते थे पर हड़ताल के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने ई डीपीआर के माध्यम से अपनी डेली अटेंडेंस देखने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी कर्मचारियों की मांग पर बीएमएस ने दो बिषय को प्रबंधन के सामने रखा जिसमें सभी कर्मचारियों का बर्थडे तथा ई डीपीआर के माध्यम से अटेंडेंस देखने की प्रक्रिया पुनः शुरू करने की मांग की थीं ।


जिसमें बर्थडे को पिछले हफ्ते शूरू कर दिया गया था तथा ई डीपीआर को आज से शुरू कर दिया गया है इसके लिए भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने प्रबंधन का आभार जताया है।


ईपीएफओ की साइट कल से क्रेश
ईपीएफओ की साइट कल 16 अप्रैल से बंद है इस कारण कर्मचारियों को ऑनलाइन पेंशन फॉर्म परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है संदर्भ में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री रवि शंकर सिंह ने सीजीएम पर्सनल संदीप माथुर से बात की तथा उनसे आनलाइन फार्म भरने की तिथि बढ़ाने संबंध में बात की क्योंकि पिछले सप्ताह आनलाइन फार्म की तिथि बढ़ाने संबंध में एक ज्ञापन ई डी पर्सनल को दिया था।


इस संबंध में सीजीएम पर्सनल संदीप माथुर ने महामंत्री को बताया कि ईपीएफओ आनलाइन फार्म भरने की तिथि आप लोगों की मांग पर तथा कर्मचारियों को फार्म भरने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 21 अप्रैल 2023 कर दी गई है


इस संबंध में अध्यक्ष आई पी मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना महामंत्री रवि शंकर सिंह, हरिशंकर चतुर्वेदी वशिष्ठ वर्मा अशोक माहोर विनोद उपाध्याय थे


scroll to top