भिलाई नगर 11जुलाई 2023:- हाउस लीज समन्वय समिति तथा ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बंछोर के अथक प्रयासों से हाउस लीज रजिस्ट्री का मार्ग प्रशस्त होने जा रहा है।
आज 11 जुलाई 2023, को लीज रजिस्ट्री हेतु बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज का आवश्यक बायोमेट्रिक कार्य इस्पात भवन में संपन्न किया जा रहा है। इस प्रकार लीज डीड पर बीएसपी के अधिकारियों को हस्ताक्षर करने प्राधिकृत करने की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है।


इस प्रकार एक या दो दिन में लीज रजिस्ट्री का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। इसके साथ ही ऑफिसर एसोसिएशन में श्री बंछोर सर के निर्देशानुसार शीघ्र ही हेल्प डेस्क प्रारंभ किया जाएगा।

