शंकराचार्य महाविद्यालय में वर्किंग माडल एवम स्टीम एंड बेकड फूड प्रतिस्पर्धा का आयोजन….

1-1.jpg

भिलाई नगर 19 अक्टूबर 2022:! श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग द्वारा डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जन्म दिवस और विश्व खाद्य दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया स जिसमें डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के अविष्कारों पर आधारित मिसाइल, केलीपर, कलाम राजू स्टंट, सेटलाइट पर मॉडल बनाने की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। जैसा कि हम जानते है कि ज्यादा तला हुआ खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है इस विषय को ध्यान में रखते हुए विश्व खाद्य दिवस के उपलक्ष्य मे स्टीम एंड बेकड फूड बनाने की प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि व निर्णायक के रूप में डॉ. प्रीता लाल (डायरेक्टर कालेज डेवलपमेंट कौन्सिल हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ) तथा डॉ. संजू सिन्हा (सहायक प्राध्यापक जंतु विज्ञान शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासीय महाविद्यालय दुर्ग) रहे स शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुनवानी के 93 विद्यार्थियों ने ए. पी. जे. अब्दुल कलाम द्वारा किए गए आविष्कार पर आधारित मॉडलों का अवलोकन किया इस कार्यक्रम में छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

माडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एम. एससी. तृतीय सेमेस्टर सूक्ष्मजीव विज्ञान की छात्राएं (लालिमा कुंभकार, सिद्धि जैन तथा मानसी बुटटे), द्वितीय स्थान पर बी. एससी. तृतीय वर्ष सूक्ष्मजीव विज्ञान एवम जैवप्रौद्योगिकी के छात्र (रवि कुमार यादव, प्राची सोनी तथा मोरीपल्ली वेंकट लक्ष्मी) तथा तृतीय स्थान पर एम. एससी. तृतीय सेमेस्टर सूक्ष्मजीव विज्ञान (रूपाली वर्मा, जयंती कुशवाहा), राशि केसरवानी, विदेशा मिश्रा, प्रांजल सिंग (बी. ए. प्रथम वर्ष) तथा अंबिका जैसवाल, पूजा, पल्लवी, मीनु शर्मा, युक्ता बी. एससी द्वितीय वर्ष सुक्ष्मजीव विज्ञान को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। साथ ही स्टीम एंड बेकड फूड प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पर तान्या सिंग राणा (बी. एससी द्वितीय वर्ष जैवप्रौद्योगिकी), द्वितीय स्थान पर सिद्धि जैन (एम.एससी. तृतीय सेमेस्टर सूक्ष्मजीव विज्ञान), सेजल सिंग (बी. एससी. द्वितीय वर्ष जैवप्रौद्योगिकी) तथा तृतीय स्थान पर फैयाज (बी. ए. द्वितीय वर्ष), चंचल साहू (बी. एससी. तृतीय वर्ष सूक्ष्मजीव विज्ञान) रहे ।

इस अवसर मे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम द्वारा की गई खोज से ही हमने विश्व मे राकेट विज्ञान मे महत्वपूर्ण सफलता पाई है स महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से छात्रों का आत्म विश्वास बढता है तथा इन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग को बधाई दी स इस कार्यक्रम मे सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रचना चौधरी, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ( विभागाध्यक्ष गणित), डॉ. सोनिया बजाज (विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान), श्री विकास चंद्र शर्मा ( विभागाध्यक्ष रसायन), डॉ. मालती साहू, डॉ. आकांक्षा जैन ( विभागाध्यक्ष जैव प्रौद्योगिकी), वर्षा यादव (विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान), डॉ. भुनेश्वरी नायक, रचना तिवारी, तान्या साहू, प्रिया प्रजापति, उषा साव, हर्षा सिंग बैस, विद्या नागपुरे (प्रयोगशाला तकनीशियन) तथा अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।


scroll to top