साईं महाविद्यालय भिलाई में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष में कार्यशाला का आयोजन संपन्न

IMG_20221214_221635.jpg

भिलाई नगर 14 दिसंबर 2022:! साईं महाविद्यालय सेक्टर 6 भिलाई में आज 14 दिसंबर को रसायन विभाग, इको क्लब एवं आइक्यूएसी सेल के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अनीता सावंत, सीनियर साइंटिस्ट, छत्तीसगढ़ एनर्जी कंजर्वेशन बोर्ड रायपुर उपस्थित रहीं।

यह कार्यशाला मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं को ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के विषय में जागरूक करने पर केंद्रित रहा तथा इसका मुख्य उद्देश्य ऊर्जा संसाधनों के संरक्षण की दिशा में प्रयासों को बढ़ावा देना था। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई, तत्पश्चात डिप्टी डायरेक्टर डॉ ममता सिंह एवं प्राचार्य डॉ डी बी तिवारी के द्वारा मुख्य वक्ता डॉ अनीता सावंत का स्वागत किया गया। सीनियर साइंटिस्ट डॉ अनीता सावंत ने बताया कि आधुनिक समाज की अधिकांश गतिविधियों के लिए ऊर्जा अत्यंत आवश्यक है।

इसके उपयोग व उपभोग को सामान्यत: जीवन स्तर के सूचकांक के रूप में लिया जाता है। हम ऊर्जा को जलावन की लकड़ी, जीवाश्म ईंधन एवं विद्युत के रूप में उपयोग करते हैं, जिससे हमारा जीवन आरामदायक और सुविधाजनक बनता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने ऊर्जा के नवीनीकृत एवं अनवीनीकृत स्रोतों के बारे में भी जानकारी दी।

इस कार्यशाला में मुख्य रूप से महाविद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर एवं आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉक्टर ममता सिंह, प्राचार्य डॉ डी बी तिवारी एवं इको क्लब के सदस्य सहित अन्य प्राध्यापक गण भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में महा विद्यालय प्रबंधन समिति एवं समस्त प्राध्यापक गणों का संपूर्ण सहयोग रहा।


scroll to top