इस्पात नगरी के दक्षिण गंगोत्री में जर्मन रेमेडीस होम्योपैथिक क्लीनिक में विश्व होम्योपैथी दिवस पर डॉ सैमुएल हैनीमेन को किया याद, डॉक्टर बोले- इस पद्धति का कोई साइड इफेक्ट नहीं…. डॉ एन. पी.अग्रवाल की स्मृति में गंभीर बीमारी से पीड़ित 11 लोगों का हो रहा है निशुल्क इलाज…

IMG-20240411-WA0960-1.jpg

भिलाई नगर 11 अप्रैल 2024 :- दक्षिण गंगोत्री सुपेला में स्थित होम्योपैथिक क्लिनिक जर्मन रेमेडीस में बुधवार को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुअल हैनीमैन की जयंती मनायी गयी. मौके पर होम्योपैथी के डॉ नितेश अग्रवाल व प्रैक्टिशनर मौजूद रहे.

डॉ नितेश अग्रवाल ने बताया कि डॉ सैमुएल हेनिमेन जयंती मनाई गई, जिसमें होमिऑपथिक चिकित्सको के द्वारा इस उत्तम चिकित्सा पद्धति के द्वारा बाहर से आए मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया, डॉ अग्रवाल के अनुसार मेरे स्व.दादाजी होम्योपैथी चिकित्सक डॉ एन पी अग्रवाल की स्मृति में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आए 11 ऐसे मरीजों का इलाज किया गया जिन्हे असाध्य बीमारी थी हमारे क्लीनिक में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा इन सभी 11 मरीज का निशुल्क इलाज कर उन्हें एक-एक महीने की दवाई वितरित की गई है मरीजों के अनुरोध पर हम उनके नाम सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं जयंती के अवसर पर वे सभी मरीज भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

जयंती कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित सदस्यों ने बारी-बारी से होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ सैमुअल हैनीमैन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. डॉ नितेश अग्रवाल ने कहा कि डॉ. हैनीमैन के इस चिकित्सा पद्धति का लाभ देश के कोने-कोने में लोग ले रहे हैं. उनकी जयंती पर हम लोगों को भी होम्योपैथिक का लाभ लोगों को अधिक से अधिक मिले इसका संकल्प लेना चाहिए.

डॉ अजय देवांगन ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 10 अप्रैल को वर्ल्ड होम्योपैथी डे मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा में होम्योपैथी के योगदान के बारे में लोगों के बीच जागरुकता पैदा करना है. कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से विश्व भर में करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं. यह पूर्णतया सत्यता प्रमाण-पत्र पर आधारित है.

होम्योपैथिक चिकित्सा से इलाज कराने पर रोग से पूर्ण रूप से छुटकारा मिल जाता है. इस चिकित्सा पद्धति से अनेकों नयी बीमारियों का इलाज संभव है. कोरोना वायरस, चेचक, खसरा, बुखार, हृदय, गठिया बाथ, साइटिका, ट्यूमर, पैरालिसिस, खून की कमी, नॉर्मल डिलीवरी, चर्म रोग जैसे अन्य बीमारियों का इलाज होम्योपैथिक पद्धति से आसानी पूर्वक किया जा सकता है.
डॉ नितेश अग्रवाल ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में भिलाई दुर्ग ही नहीं राजनांदगांव बेमेतरा कबीरधाम महासमुंद धमतरी राजधानी रायपुर सहित उड़ीसा क्षेत्र के लोगों से मिले आज तक के सहयोग और स्नेह के लिए सभी समाज के लोगों के आभारी है

जिनके सहयोग से हमारी संस्थान  सन् 1997-1998 से लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही हैं डॉ सैमुएल हेनिमेन जयंती इस कार्यक्रम में डॉ अजय देवांगन, डॉ एन डी मणिकपुरी, डॉ नितेश अग्रवाल, डॉ नीतीश कुमार, डॉ विनोद कुमार वर्मा सहित क्लीनिक के सभी सहयोगी स्टाफ उपस्थित था।


scroll to top