भिलाई नगर 11 अक्टूबर 2023:- विश्व मेंटल हेल्थ डे पर साई कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के केंद्र द्वारा मेडिटेशन पर कार्यशाला आयोजित।
वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के अवसर पर साईं महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं व प्राध्यापकों के लिए एक मैडिटेशन सेशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेक्टर 7 भिलाई स्थित केंद्र से ब्रह्माकुमारी रिया बहन और पूजा बहन ने अपना व्याख्यान दिया।
उन्होंने वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे को मनाने का महत्व बताया व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की आज पूरे विश्व की आधे से ज्यादा जनसंख्या डिप्रेशन से ग्रसित है। इसका एकमात्र कारण है मानसिक रूप से स्वस्थ ना होना।
उन्होंने बताया कि हम पूरी तरह से शारीरिक रूप से स्वस्थ तभी रह सकते हैं जब हम मानसिक रूप से स्वस्थ रहें । सभी संकाय के प्राध्यापको व छात्र-छात्राओं ने इस मैडिटेशन सेशन में मेडिटेशन का लाभ लिया एवं यह प्रण लिया कि हम मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रत्येक दिन मेडिटेशन करेंगे।