श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, भिलाई में एनसीसी कैडेट्स द्वारा योग एवं पर्यावरण जागरूकता हेतु रैली

IMG-20250620-WA0927.jpg

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, भिलाई में एनसीसी कैडेट्स द्वारा योग एवं पर्यावरण जागरूकता हेतु रैली


भिलाई नगर 20 जून 2025:- 20 जून 2025 को श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, भिलाई में एनसीसी कैडेट्स द्वारा योग एवं पर्यावरण जागरूकता हेतु एक रैली का आयोजन किया गया। इस जागरूकता रैली में 39 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया, जिनका नेतृत्व 2 एसोसिएट एनसीसी अधिकारी कर रहे थे।


रैली का उद्देश्य समाज में योग के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाना था। रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर आसपास के क्षेत्रों में निकाली गई, जिसमें कैडेट्स ने नारे लगाते हुए लोगों को स्वच्छ वातावरण, नियमित योगाभ्यास एवं प्रकृति से जुड़ाव का संदेश दिया।


महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने इस अवसर पर कहा,”एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। योग और पर्यावरण दोनों ही आज के युग में मानव जीवन के लिए आवश्यक हैं। विद्यार्थियों में इस प्रकार की जागरूकता का विकास समाज के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।” डीन (शैक्षणिक) डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा,”इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक उत्तरदायित्व और अनुशासन का विकास होता है। कॉलेज सदैव इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करता रहेगा।” कैप्टन डॉ. कृष्ण जीबन मंडल ने बताया,”रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्वस्थ शरीर के लिए योग और स्वस्थ पृथ्वी के लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है। एनसीसी का उद्देश्य ही कैडेट्स को अच्छे नागरिक के रूप में तैयार करना है, और इस प्रकार की गतिविधियाँ उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।”


इस आयोजन की सफलता में लेफ्टिनेंट उज्ज्वला भोंसले का विशेष योगदान रहा। उन्होंने आयोजन के सभी चरणों में अपना पूर्ण सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका। उनकी सक्रिय सहभागिता और प्रेरणा ने कैडेट्स में नया उत्साह भर दिया। यह रैली न केवल महाविद्यालय के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुई।


scroll to top