भिलाई नगर 30 जनवरी 2023 :! साई कॉलेज के बीसीए फाइनल ईयर एवं एमएससी चौथे सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को दूरदर्शन केंद्र रायपुर का औद्योगिक भ्रमण कराया गया, जिसमें मुख्य रुप से श्रीमती हरप्रीत कौर एवं शुभम सोनी, सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर साइंस एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को टेलीकम्युनिकेशन विषय के प्रैक्टिकल सिद्धांतो से अवगत कराना था।
इसमें दूरदर्शन केंद्र के श्री संजय जैन ने छात्रों को ब्रॉडकास्टिंग के बारे में बताया, साथ ही छात्र-छात्राओं को अर्थ स्टेशन व सर्वर रूम भी दिखाया गया। जिससे छात्र छात्राओं को केंद्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। श्री संजय जैन ने कहा कि इंडस्ट्रियल विजिट विद्यार्थियों के क्रियात्मक पक्ष को मजबूती प्रदान करती है। सभी छात्रों ने उनसे बहुत सारे प्रश्न पूछे एवं जानकारी प्राप्त की
। इस औद्योगिक भ्रमण को सफल बनाने में महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री हरमीत सिंह सचदेव, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ ममता सिंग, प्रिंसिपल डॉ डी बी तिवारी एवं छात्र छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। डॉ ममता सिंग ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इंडस्ट्रीयल विजिट कराएंगे।
उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि इंडस्ट्रीयल विजिट से छात्रों के प्रैक्टिकल अनुभव को बल प्रदान करता है , अतः वे इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान अधिक से अधिक जानकारी लेने का प्रयास करें।