नए साल में मिलेगी सुपेला रेलवे अण्डरब्रिज की सौगात…..
00 तेज गति से चल रहा घड़ी चौक की ओर एप्रोच रोड का निर्माण……
00 क्रासिंग बंद होने से नुकसान झेल रहे व्यापारियों को मिलेगी राहत…..

IMG-20231122-WA0423.jpg

भिलाई नगर 22 नवंबर 2023 :- सुपेला रेलवे अण्डरब्रिज से नए साल में आवाजाही शुरू हो जाएगी। जिस तरीके से निर्माण कार्य में तेजी देखने को मिल रही है, उससे ऐसी संभावना बन रही है। फिलहाल घड़ी चौक की ओर एप्रोच रोड बनाने का काम तेज गति से चल रहा है। जबकि टाउनशिप की ओर वाय शेप में सड़क निर्माण पूरा करने के साथ ही बाक्स पुशिंग का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है। इस अण्डरब्रिज पर से आवाजाही शुरू होने से लंबे समय से नुकसान झेल रहे व्यापारियों के अच्छे दिन लौट आएंगे।


भिलाई शहर को रेल पटरी के दोनों तरफ जोड़ने वाली सुपेला रेलवे अण्डरब्रिज का निर्माण अंतिम चरण में आ गया है। यहां पर पहले रेलवे क्रासिंग हुआ करती थी। 16 अगस्त 2022 को रेलवे क्रासिंग बंद कर अण्डरब्रिज निर्माण शुरू किया गया। शुरुआत में अण्डरब्रिज के स्वरूप को लेकर विरोध के चलते काम की गति प्रभावित हुई। लेकिन अब इसका निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। फिलहाल घड़ी चौक की ओर एप्रोच रोड निर्माण का काम लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

जबकि टाउनशिप की ओर वाली सड़क का निर्माण कार्य काफी पहले पूरा हो चुका है। वहीं दोनों ओर बाक्स पुशिंग के बाद गर्डर को भी निकाला जा चुका है।


यह अण्डरब्रिज सुपेला की ओर मुख्य लेन से होगा। वहीं टाउनशिप की ओर दो भागों में विभक्त होने से इस अण्डरब्रिज का आकार अंग्रेजी के वाय शेप होगा। सुपेला की दिशा में लंबाई 230 मीटर होगी। वहीं टाउनशिप की ओर यह दो दिशा में विभक्त हो जाएगी। एक दिशा में यह सेक्टर-6 की ओर यानी दुर्ग की ओर मुड़ जाएगी। सेक्टर-2 और मस्जिद की ओर टर्न लेगा। इसकी लंबाई 160-160 मीटर की होगी। लंबाई 420 मीटर होगी। यह अण्डरब्रिज की चौड़ाई व ऊंचाई पास के चन्द्रा-मौर्या और प्रियदर्शिनी परिसर अण्डरब्रिज के मुकाबले अधिक रहेगी।

जिसके चलते बड़े वाहनों को गुजरने में आसानी होगी।
यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि सुपेला रेलवे क्रासिंग शहर के बीचों बीच था, जिसके चलते पटरी पार आने जाने वाले इस रास्ते को बेहतर विकल्प मानते हुए आवाजाही करते थे। अण्डरब्रिज निर्माण के लिए क्रासिंग बंद होने से लोगों को चन्द्रा-मौर्या और प्रियदर्शिनी परिसर अण्डरब्रिज से होकर गुजरना पड़ा।

इसका असर सुपेला के लक्ष्मी मार्केट सहित आकाशगंगा और उत्तर व दक्षिण गंगोत्री मार्केट के कारोबार पर पड़ा। जब से अण्डरब्रिज का काम चल रहा है तभी से यहां के व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। अब जब अण्डरब्रिज निर्माण कार्य अंतिम चरण में आ गया है तो व्यापारियों में अच्छे दिन लौटने की उम्मीद नजर आने लगी है।


scroll to top