भिलाई नगर 16 सितंबर 2023 । खुर्सीपार थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की मारपीट की गई इलाज के दौरान युवक की मौत गई। घटना पावर हाउस आईटीआई ग्राउंड की बताई जा रही है। मोबाइल फोन पर गदर -2 मूवी देखने के दौरान विवाद बढ़ा। रात लगभग 8:30 से 9 बजे के बीच बदमाशों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उसे रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल ले जाया गया जहां सुबह 04 बजे उसकी मौत हो गई। खुर्सीपार पुलिस ने मामले में 05 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। अन्य दो अधिक आरोपियों की भी तलाश की जा रही है पुलिस ने फिलहाल 6 लोगों को हिरासत में दिए जाने की बात बताई जा रही है पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने पांच लोगों को हिरासत में दिए जाने की बात की पुष्टि की है। पावर हाउस आईटीआई मैदान में इसके पूर्व भी आधा दर्जन से अधिक हत्या की वारदात रात्रि के समय हो चुकी है रात्रि के समय इस मैदान में नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है पुलिस की उदासीनता के चलते इस मैदान में वारदात में बढ़ोतरी हुई है रात्रि के समय नशे में लिप्त लोगों द्वारा आने जाने वालों के साथ छेड़खानी करना मोबाइल छीना आम बात हो गई है।खुर्सीपार में युवक की हत्या का मामला पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय बैठे धरने पर… कहा- जब तक पीड़ित परिवार को नहीं मिलेगा न्याय तब तक जारी रहेगी लड़ाई
खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान खुर्सीपार स्थित गुरुद्वारा बेबे नानकी जी प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह के बेटे मलकीत सिंह उर्फ वीरू के रूप में हुई है। मलकीत सिंह दुर्गा मंदिर वार्ड खुर्सीपार में रहता था और इनकी बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई की दुकान है। वह शुक्रवार रात को अपने एक दोस्त ओम कुमार उर्फ पलटू के साथ आईटीआई ग्राउंड में मोबाइल फोन पर गदर -2 मूवी देख रहा था।
इसी दौरान कुछ युवक वहीं नजदीक में बैठकर नशा कर रहे थे। इनमें से एक युवक ने गदर -2 मूवी में सनी देओल के पाकिस्तान विरोधी डायलॉग को लेकर बुराई कर दिया। मलकीत सिंह उर्फ वीरु को यह सही नहीं लगा और उसने जवाब दे दिया। यह बात नशा कर रहे युवकों को नागवार गुजरी। बात बढ़ने पर युवकों ने मलकीत सिंह का मोबाइल अपने कब्जे में लेने के साथ चाकू निकालकर हमला बोल मारपीट शुरू कर दिया और उसके साथ मौजूद युवक ओम कुमार उर्फ पलटू को चाकू की नोक पर मुर्गा बनने का दबाव डाला।
जब मलकीत अधमरा हो गया तो सभी आरोपी उसके मोबाइल फोन को लौटाने के बाद वहां से भाग निकले। मलकीत ने किसी तरह फोन करके अपने बड़े भाई को बुलाया। बड़े भाई की सूचना पर पहुंचे परिजन मलकीत को खुर्सीपार के आईएमआई हॉस्पिटल लेकर गए। वहीं स्थिति गंभीर देखकर चिकित्सकों ने बड़े हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी। जिसके बाद परिजन मलकीत को रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ले गए। यहां सुबह 4 बजे के आसपास इलाज के दौरान मलकीत सिंह ने दम तोड़ दिया।
00 सिख समुदाय ने किया थाने का घेराव
घटना के बाद सिख समुदाय में भारी रोष है। गुरुद्वारा कमेटी के सभी सदस्य और सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में आज सुबह खुर्सीपार थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया इस दौरान भिलाई जिला भाजपा के अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, श्री राम जन्मोत्सव समिति युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडेय, दया सिंह पार्षद पीयूष मिश्रा जोगिंदर शर्मा
भाजपा नेता विजय सिंह, जयशंकर चौधरी,राजू श्रीवास्तव,। इसकी सूचना मिलने के बाद एएसपी भी मौके पर पहुंचे। सिख समुदाय के लोगों को समझाइश दी गई। खुर्सीपार पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। खुर्सीपार पुलिस ने 6 संदेहियों की पहचान की है। जिसमें से 05 को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं सिख समुदाय के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके सामने लाने की मांग को लेकर समाचार लिखे जाने तक थाने में डटे हुए हैं।
05 आरोपी हिरासत में
इस मामले में एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि बीती रात आईटीआई ग्राउंट के पास कुछ बदमाशों ने युवक की पिटाई कर चाकू मारा था। इससे घायल युवक को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद आरोपियों की खोजबीन की जा रही है। 05 संदेही को हिरासत में ले लिया गया और बाकि की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गया आरोपीगंण
फैज़ल कुरैशी पिता आबिद कुरैशी 23साल पता जोन 1 खुर्सीपार
तसबुर खान पिता मोहम्मद अमान खान 20 साल पता आनंद किराना स्टोर के पास जोन 01 गौतम नगर खुर्सीपार
शुभम लहरे पिता शीतल लहरे 21 साल पता शंकर नगर सतगुरु फैक्ट्री के पास छावनी
तरुण निषाद पिता तिहारू निषाद 22 साल पता सोनिया गांधी नगर महावीर प्रोविजन के पास खुर्सीपार
राहुल सिंह 19 साल पता गौतम नगर गली नंबर 5 खुर्सीपार
00 मयखाने में तब्दील रहता है मैदान
पावर हाउस आईटीआई ग्राउंड में रात का अंधियारा छाने के साथ ही शराब खोरी शुरू हो जाती है। देर रात तक यह मैदान मयखाने में तब्दील रहता है। खुर्सीपार के और भी कईं मैदान हैं जहां देर रात तक नशा करने वालों की जमघट लगी रहती है। इसके चलते आए दिन आपसी रंजिश खूनी विवाद का कारण बनती रही है। आईटीआई ग्राउंड में इससे पहले भी हत्या जैसी वारदात हो चुकी है। इसके अलावा मारपीट की घटनाएं आए दिन पेश आती है। ज्यादातर घटना में शराबखोरी एक अहम कारण बनती रही है। लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों का खुले में शराबखोरी रोकने को लेकर गंभीरता नदारद है।