तालाबों में पहुंचे युवा समाजसेवी इंद्रजीत सिंह छोटू, भक्तों को छठ पर्व की दी बधाई…

भिलाई नगर 27 अक्टूबर 2025:- वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले छठ तालाबों में आज युवा समाजसेवी एवं एचटीसी कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू भैय्या छठ तालाब पहुंचे। उनके द्वारा सूर्यकुंड तालाब, केम्प-1 तालाब, भेलवा तालाब कोहका पहुंचकर उत्तर भारतीय के इस पर्व के सभी भक्तों को अपनी बधाईयां दी।

उन्होने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पूजा-अर्चना की। साथ ही उन्होने छठ मईयां से छत्तीसगढ़वासियों एवं भिलाईवासियों की सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य, सामाजिक सौहार्द की कामना भी छठ मैय्या से की। पूजा करने के बाद इंद्रजीत ने सभी भक्तों से आत्मीय भेंट कर उनकी कुशलक्षेम जाना, और छठ पर्व की सभी को बधाईयां दी।






इंद्रजीत ने आगे बताया कि छठ का यह पर्व भारतीय संस्कृति का एक अनुपम एवं बड़ा उदाहरण है। जिसमें सूर्य देव की उपासना के माध्यम से प्रकृति, उर्जा एवं जीवन के प्रति आभार प्रकट किया जाता है। छठ एक ऐसा पर्व है हम अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य देते है। यह परंपरा हमे यह सिखाती है कि हर अंत एक नई शुरुआत का संकेत है। यह पर्व आस्था, अनुशासन और आत्मशुद्धि का प्रतीक है। जो हमारे जीवन में सकारात्मक उर्जा एवं नई उम्मीदों का संचार करता है।




इस अवसर पर घाट दौरे में मलकीत सिंग लल्लू सहित अन्य साथी भी उपस्थित थे। इंद्रजीत ने छठ के मौके पर छठ की पूजन सामग्री को अपने सर पर उठाकर घाट पहुंचे और श्रद्धालु महिलाओं के साथ अराधना भी की। बुजुर्गो ने इस मौके पर इंद्रजीत को भरपूर आर्शिवाद दिया।

